टनकपुर(चम्पावत)- नगर पालिका टनकपुर सभागार में दो दिवसीय समस्या निराकरण शिविर का सफलता पूर्ण समापन हो गया।इस कैम्प में स्वच्छ भारत मिशन 2021 के अंतर्गत, खुले में शौच मुक्त करने के उद्देश्य से, बनाए गए व्यक्तिगत शौचालयो की, प्रोत्साहन राशि के वितरण में जनता को आ रही समस्याओं के निस्तारण, एवं पीएम स्व निधि योजना का लाभ लघु व्यवसाय करने वाले लाभार्थियों को दिलाए जाने हेतु दो दिवसीय कैंप का आयोजन नगर पालिका टनकपुर द्वारा आयोजन किया गया था।
इस शिविर में टनकपुर नगरीय क्षेत्र की जनता ने प्रतिभाग कर उक्त विषयो से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण कैम्प में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ,ईओ व विभागीय अधिकारी व सभासदों के माध्यम से किया गया।
पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने बताया कि कैंप में आने वाली जनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण मौके पर निराकरण किया गया है।कैम्प का लाभ टनकपुर पालिका क्षेत्र के सैकड़ों लाभार्थियों ने लिया है।इस शिविर में सिटी0 मैनेजर महेश चौहान द्वारा पालिका बोर्ड को स्वच्छ भारत एवं पी0एम0स्व0निधि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।दो दिवसीय कैम्प का नगरीय जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु सफल आयोजन रहा।
इस शिविर में सभासद हसीब अहमद, कपिल उप्रेती, अमित भट्ट ,रईस अहमद, तुलसी कुँवर , सविता बिष्ट , पूजा टम्टा , अमित भट्ट,सविता बिष्ट, किशोर हरबोला के अलावा पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोरा, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, कनिष्ठ सहायक कैलाश सिंह पटवाल, विनोद सिंह बिष्ट, अनुराधा यादव, पूरनलाल शाह, अर्जुन सिंह, हरिदत्त पंथ, प्रमोद प्रकाश, अनुराग द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।