खटीमा नेपाल बॉर्डर पर तस्करी के खिलाफ एसएसबी दिखी मुस्तेद,34 कट्टे चाइनीज मटर सहित दो तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा नेपाल सीमा पर लॉक डॉउन के बाद से तस्करों पर एसएसबी एक्शन का अभी भी है इंतजार

खटीमा(उधम सिंह नगर)- बेबाक उत्तराखण्ड न्यूज़ पोर्टल द्वारा नेपाल सीमा पर तस्करी की खबर प्रसारित करने के बाद खटीमा नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने लगातार दूसरी बार तस्करों के खिलाफ एक्शन लिया है। खटीमा नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 57 वी वाहिनी व 49वी वाहिनी के संयुक्त अभियान में पूर्व सूचना के आधार पर खटीमा नेपाल सीमा पर एक पिकप जीप को 34 कट्टे चाइनीज मटर के साथ जहां पकड़ा है वही इस दौरान दो आरोपी तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

एसएसबी ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही चाइनीज मटर की कीमत जहां 1 लाख 70 हजार के करीब आंकी गई है।वही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप जीप की कीमत लगभग पांच लाख रखी गई है।वही पकड़े गए वाहन ,34 कट्टे चाइनीज मटर व दोनों तस्करों को एसएसबी द्वारा कस्टम के सपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

वही 57 वी वाहिनी मेलाघाट एसएसबी के इंस्पेक्टर मनोहर लाल के अनुसार पूर्व सूचना के आधार पर 57 वाहिनी व 49 वाहिनी एसएसबी की संयुत टीम ने पिलर नम्बर 796/17 के पास अवैध चाइनीज मटर भर रही जीप को घेराबन्दी कर पकड़ा है।हालांकि इस दौरान कुछ तस्कर नेपाल भागने में सफल रहे,एसएसबी टीम ने इस अभियान में 34 कट्टे चाइनीज मटर,पिकप जीप व दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।तस्करी के समान सहित दोनों आरोपी तस्करों को कस्टम के सपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में चंपावत जिले में 52 प्रतिशत लोगों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में किया मतदान,चंपावत विधानसभा में 55.86 लोहाघाट विधानसभा में 46.65 फ़ीसदी लोगों ने दिए वोट

हालांकि बेबाक उत्तराखण्ड की खबर के बाद खटीमा नेपाल सीमा पर एसएसबी जरूर मुस्तेत हुई है। लगातार पिछले चार दिनों में दो तस्करी के मामले खटीमा एसएसबी टीम ने नाकाम किये है।लेकिन तस्करी के मुख्य गढ़ के रूप में स्थापित बनबसा बॉर्डर पर अभी भी लॉक डॉउन के बाद से एसएसबी की टीम एक्शन में आती नही दिखी है।मार्च लॉक डॉउन के बाद से जहां बनबसा बॉर्डर पर तस्करी के मामले नेपाल सीमा सील होने के बाद लगातार बड़े है लेकिन बनबसा,गढ़ीगौठ,धनुसपुल इलाको से एसएसबी ने अभी तक तस्करी के किसी भी मामले पर कार्यवाही नही की है।जबकि इन इलाकों से बनबसा पुलिस ने जरूर तस्करी के मामलों को नाकाम किया है।वही हमारे सूत्रों के अनुसार इन इलाकों में तस्करी कर रहे तस्करों के तंत्र जहां बेहद मजबूत है।वही उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के कई कर्मियों व खुफिया विभाग से जुड़े महारथियों को साध रखा है।जिनके बदौलत मार्च लॉक डॉउन से आज तक बनबसा सीमा पर किसी भी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने तस्करी की वारदात को नाकाम नही किया है।जबकि अभी भी बनबसा सीमा पर लगातार नेपाल को तस्करी का खेल चल रहा है।जबकि खटीमा में जरूर एसएसबी कर्मी तस्करी के खिलाफ फिलहाल कुंभकर्णी नींद से जागे हुए दिख रहे है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles