लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट महाविद्यालय भूगोल विभाग की दो छात्राओं ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। नीलम जोशी ने दूसरी बार और ज्योति टम्टा ने प्रथम बार यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।
प्रभारी प्राचार्य प्रो.अपराजिता व प्राचार्य संगीता गुप्ता के साथ समस्त महाविद्यालय परिवार ने इन्हें बधाई दी।विभाग प्रभारी डाँ. लता कैड़ा ,डॉ.सुमन पान्डेय्, डॉ. पुष्पा श्रीमती नीमा व रमेश चंद्र जोशी ने इन बच्चों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
आपको बता दे कि भूगोल विभाग के छात्र,छात्राएं जे.आर.एफ ,नैट व स्वर्ण पदक से हमेशा भूगोल विभाग का मान बड़ाते रहे है।, इन सब बच्चों को अध्यापकों के अलावा मार्गदर्शन देने में नवीन राय जो कि स्वयं जे.आर.एफ हैं और डॉ.सुमन पान्डेय् के शोध छात्र हैं का अतुलनीय योगदान है,जो इन्हें इस परीक्षा के लिए तैयारी करवा रहे हैं।फिलहाल दोनो छात्राओं की सफलता पर जहां उनके परिजन बेहद खुश है।साथ अध्यापको ने भी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।