5 अवैध तमंचे और 3 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार,पुलिस एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में मिली सफलता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

काशीपुर(उधम सिंह नगर)- काशीपुर पुलिस तथा एसओजी काशीपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5 अवैध तमंचों और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने काशीपुर कोतवाली प्रेस वार्ता के दौरान पूरे मामले का खुलासा किया है।

आपको बता दें कि ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा जिला स्तर पर अवैध असलहों की शिकायत पर एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह तथा सीओ वीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम के प्रभारी एसआई धीरेन्द्र सिंह परिहार द्वारा एसओजी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर के द्वारा मिली सूचना पर कर्बला मैदान के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपने नाम मौ. नावेद उर्फ आलम पुत्र यामीन निवासी बांसफोड़ान, काशीपुर तथा मौ. जावेद पुत्र रिसाल अहमद निवासी चिल्किया, रामनगर बताया। पुलिस ने दोनों के पास से 5 अवैध तमंचे 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद किये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज खटीमा में आयोजित हुआ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह तृतीय,उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान हेतु केआईटीएम डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित,
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान

काशीपुर कोतवाली में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पूर्व में फायरिंग की घटनाओं में प्रयोग अवैध असलहों के दृष्टिगत एसएसपी ऊधम सिंह नगर के निर्देश पर उनके द्वारा सीओ काशीपुर तथा काशीपुर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, तथा उक्त टीम के द्वारा मुखबिरी तंत्र मजबूत करते हुए यह कार्यवाही अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि नावेद पर पूर्व में शस्त्र अधिनियम तथा एनडीपीएस एक्ट तथा जावेद पर शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि यह दोनों लोग इन तमंचों को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से लाकर काशीपुर में बेचने के लिए ला रहे थे। उनके मुताबिक पुलिस अब इन दोनों से पूछताछ कर रही है जिससे कि यह पता लग सके कि जिस व्यक्ति को यह दोनों तमंचे बेचने के लिए ला रहे थे वह किसी बड़ी घटना को अंजाम से नहीं देने वाला था। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई धीरेन्द्र सिंह परिहार, कॉन्स्टेबल गिरीश मठपाल, सुरेन्द्र सिंह तथा एसओजी काशीपुर टीम के प्रभारी एसआई रविन्द्र सिंह बिष्ट, कॉन्स्टेबल दीपक कठैत तथा विनय कमार शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी के पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर खटीमा में भव्य गौरव सैनिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित,खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया का नाम बदल सीएम ने शहीद राणा वीरेंद्र नगर किए जाने की करी घोषणा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles