रुद्रपुर(उत्तराखण्ड)- ऊधमसिंह नगर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एसओजी को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसओजी ने दो करोड़ से अधिक की स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बुधवार को खुलासा करते हुये बताया कि जिले में नशे की अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एसओजी और एडीजीएफ प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम बरेली बार्डर के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम सुतैया को जाने वाले रास्ते में वाणिज्य कर कार्यालय के पीछे थाना पुलभट्टा के पास फिरासत हुसैन पुत्र रियासत हुसैन निवासी नवाबगंज बरेली को 160 ग्राम अवैध स्मैक व राजेश कुमार गंगवार पुत्र सिया राम निवासी हाफिजगंज बरेली को 45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से कुल 205 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पकड़े गये दोनों अभियुक्त सज्जाद निवासी नवाबगंज बरेली से स्मैक लाकर किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, रुद्रपुर, टनकपुर, लोहाघाट आदि स्थानों पर उच्च दामों में बेचते थे।
पुलिस के अनुसार दोनों तस्करों से और भी जानकारी मिली है। इसकी एसओजी जांच कर रही है। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रूपये आंकी जा रही है। टीम में क्षेत्राधिकारी सितारगंज वीर सिंह, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, राजेन्द्र कश्यप, ललित कुमार, नवीन भट्ट, प्रभात चौधरी, धर्मवीर सिंह, मोहम्मद मोहसिन, विनोद कन्याल, अरुणा चन्द आदि शामिल थे।
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने टीम को 2500 और एसपी क्राइम मिथलेश की ओर से 1500 रुपये ईनाम देने की घोषणा की गई है। खुलासे के दौरान एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथलेश सिंह, पीआरओ अनिल उपाध्याय मौजूद थे। गौरतलब है कि एसओजी टीम प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। एसओ नानकमत्ता रहते भी कमलेश भट्ट ने तस्करों के खिलाफ अभियान चला कर शिकंजा कसने का पूरा प्रयास किया था।