उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ ने दुग्ध उत्पादकों से दूध खरीद पर दो रुपए बढ़ाए,प्रशासक तिलक राज गंभीर ने प्रेस वार्ता कर की घोषणा,17फरवरी से नई दरें होंगी लागू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
बेबाक उत्तराखंड वीडियो खबर

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर दूध उत्पादक सहकारी संघ ने दूध उत्पादकों से की जाने वाली दूध खरीद मूल्य पर ₹2 बढ़ाकर दूध उत्पादकों को बड़ा तोहफा दिया है । इस बाबत जानकारी उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ के प्रशासक तिलक राज गंभीर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी। साथ ही 17 फरवरी से नई दरों को लागू करने की जानकारी दी है।

गौरतलब है कि वर्तमान में दुग्ध उत्पादन की बढ़ती दरों को देखते हुए प्रदेश के दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देशों के अनुपालन में उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ के द्वारा भी जनपद के लगभग 1000 दुग्ध उत्पादकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समितियों के द्वारा की जाने वाली खरीद पर प्रति लीटर ₹2 मूल्य बढ़ाया गया है। जिसका सीधा लाभ अब जनपद के दुग्ध उत्पादकों को मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्म दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम,हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्म दिवस,मैराथन दौड़, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति एवं स्वच्छता का संकल्प आयोजित किए गए
प्रेस वार्ता करते उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ प्रशासक तिलकराज गंभीर

उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रशासक तिलक राज गंभीर ने शुक्रवार को मीडिया के समक्ष जानकारी दी कि प्रदेश के दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर दुग्ध समितियों से की जाने वाली दूध खरीद पर प्रति लीटर दुग्ध संघ द्वारा ₹2 बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। दुग्ध संघ द्वारा बड़ाई गई नई दरें 17 फरवरी से लागू कर दी जाएगी। प्रशासक तिलकराज गंभीर के अनुसार इस निर्णय से जिले के लगभग 1000 दुग्ध उत्पादकों को इसका लाभ मिल सकेगा। क्योंकि वर्तमान में जहां दुग्ध उत्पादन मैं बढ़ती लागत को देखते हुए प्रदेश सरकार की पहल पर उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ ने भी दूध खरीद पर प्रति लीटर 2रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है। इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से 17 फरवरी से लागू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा कार्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा दिवस,पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता की ली गई शपथ,स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का भी हुआ शुभारंभ

उधम सिंह नगर दूध उत्पादक सहकारी संघ के प्रशासक तिलक राज गंभीर की प्रेस वार्ता के दौरान प्रधान प्रबंधक डॉक्टर पीएस नागपाल, सहायक प्रबंधक वित्त अशोक मणि त्रिपाठी, प्रभारी विपणन विनोद कुमार, प्रभारी p&i कुंदन पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात,विभिन्न मांगो को सीएम के समक्ष रखा,सीएम ने शिक्षको को समस्याओं को सुन प्राथमिकता के साथ समाधान का दिया आश्वाशन
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles