उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ ने दुग्ध उत्पादकों से दूध खरीद पर दो रुपए बढ़ाए,प्रशासक तिलक राज गंभीर ने प्रेस वार्ता कर की घोषणा,17फरवरी से नई दरें होंगी लागू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
बेबाक उत्तराखंड वीडियो खबर

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर दूध उत्पादक सहकारी संघ ने दूध उत्पादकों से की जाने वाली दूध खरीद मूल्य पर ₹2 बढ़ाकर दूध उत्पादकों को बड़ा तोहफा दिया है । इस बाबत जानकारी उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ के प्रशासक तिलक राज गंभीर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी। साथ ही 17 फरवरी से नई दरों को लागू करने की जानकारी दी है।

गौरतलब है कि वर्तमान में दुग्ध उत्पादन की बढ़ती दरों को देखते हुए प्रदेश के दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देशों के अनुपालन में उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ के द्वारा भी जनपद के लगभग 1000 दुग्ध उत्पादकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समितियों के द्वारा की जाने वाली खरीद पर प्रति लीटर ₹2 मूल्य बढ़ाया गया है। जिसका सीधा लाभ अब जनपद के दुग्ध उत्पादकों को मिल सकेगा।

प्रेस वार्ता करते उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ प्रशासक तिलकराज गंभीर

उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रशासक तिलक राज गंभीर ने शुक्रवार को मीडिया के समक्ष जानकारी दी कि प्रदेश के दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर दुग्ध समितियों से की जाने वाली दूध खरीद पर प्रति लीटर दुग्ध संघ द्वारा ₹2 बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। दुग्ध संघ द्वारा बड़ाई गई नई दरें 17 फरवरी से लागू कर दी जाएगी। प्रशासक तिलकराज गंभीर के अनुसार इस निर्णय से जिले के लगभग 1000 दुग्ध उत्पादकों को इसका लाभ मिल सकेगा। क्योंकि वर्तमान में जहां दुग्ध उत्पादन मैं बढ़ती लागत को देखते हुए प्रदेश सरकार की पहल पर उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ ने भी दूध खरीद पर प्रति लीटर 2रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है। इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से 17 फरवरी से लागू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक: खटीमा में मोबाइल दिखाने के बहाने एक किशोर ने चार साल की मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म,पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ खटीमा कोतवाली पुलिस ने पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

उधम सिंह नगर दूध उत्पादक सहकारी संघ के प्रशासक तिलक राज गंभीर की प्रेस वार्ता के दौरान प्रधान प्रबंधक डॉक्टर पीएस नागपाल, सहायक प्रबंधक वित्त अशोक मणि त्रिपाठी, प्रभारी विपणन विनोद कुमार, प्रभारी p&i कुंदन पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: चार सूत्रीय मांगो को लेकर कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन कर वन बीट अधिकारी/वन आरक्षी संघ ने उप प्रभागीय कार्यालय परिसर खटीमा में भरी हुंकार,दो वन डिविजन के लगभग आठ वन रेंजो के वन आरक्षियों ने मांगे पूरी ना होने पर अनिश्चित कालीन आंदोलन की शासन को दी चेतावनी
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के शानदार प्रदर्शन उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के दिए निर्देश,उत्तराखंड में शानदार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल खेल प्रतिभा निखारने में हो - मुख्यमंत्री

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles