14 लाख 50 हज़ार की कीमत के 107 फोन ढूंढ कर उधम सिंह नगर पुलिस ने लौटाई कई चेहरों पर मुस्कान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

काशीपुर- उधम सिंह नगर(उत्तराखंड) – उधम सिंह नगर पुलिस को खोए हुए फोन को बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। जिले के काशीपुर क्षेत्र के आसपास में खोए हुए लगभग 107 फोनो को जिले की पुलिस ने विभिन्न स्थान से बरामद किया है। बरामद फोनों की कीमत लगभग 1450000 के करीब है।

गौरतलब है कि अपने या अपने परिवार के लिए एक फ़ोन खरीदने हेतु एक व्यक्ति को अपनी आधी इच्छाओं का दमन करना पड़ता है, और उसके ऊपर से यदि वह फ़ोन खो जाये तो मानो उस व्यक्ति के पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है। ऐसी परिस्थति की परिकल्पना करते हुए, उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टी०सी० द्वारा जनपद में गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये गए थे, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्रमोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज़ अली व प्रभारी एस०ओ०जी० जनपद उधम सिंह नगर कमलेश भट्ट के निर्देशन में प्रभारी एस०ओ०जी० काशीपुर रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: चंपावत जनपद निवासी डॉ धीरज गहतोड़ी को मिली डॉक्टरेट की उपाधि,धीरज ने अपने उत्कृष्ट शोध की बदौलत लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर से पाई यह उपलब्धि,खटीमा महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर है धीरज गहतोड़ी

जिसके क्रम में एस०ओ०जी० काशीपुर की टीम द्वारा काशीपुर सेक्टर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा मोबाइल फ़ोन को सर्विलांस में लगाकर जाँच की गई, जिसके फलस्वरूप विभिन्न कंपनियों के फ़ोन भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से मांगकर कुल 107 मोबाइल फ़ोन जिनकी अनुमानित कीमत रु० 14,50,000 (चौदह लाख पचास हज़ार) है, बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  कुंभ से संबंधित सभी स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरे करने के निर्देश, दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन – मुख्यमंत्री

गुमशुदा फ़ोन बरामदगी में कानि० दीपक कठैत, कानि० विनय कुमार एवं कानि० कैलाश तोमक्याल की सराहनीय भूमिका रही है। साथ ही एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टी सी के माध्यम से सभी को ये दोनों को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि,शहीदों के परिजनों को भी किया सम्मानित

बरामद मोबाइल फ़ोन का विवरण-

  1. Oppo – 30
  2. Vivo – 23
  3. Samsung – 16
  4. Realme – 15
  5. Redmi – 14
  6. Lenovo Tab – 02
  7. Nokia – 02
  8. Gionee – 01
  9. Apple i Phone – 01
  10. One Plus – 01
  11. ITEL – 01
  12. XIAOMI – 01
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles