14 लाख 50 हज़ार की कीमत के 107 फोन ढूंढ कर उधम सिंह नगर पुलिस ने लौटाई कई चेहरों पर मुस्कान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

काशीपुर- उधम सिंह नगर(उत्तराखंड) – उधम सिंह नगर पुलिस को खोए हुए फोन को बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। जिले के काशीपुर क्षेत्र के आसपास में खोए हुए लगभग 107 फोनो को जिले की पुलिस ने विभिन्न स्थान से बरामद किया है। बरामद फोनों की कीमत लगभग 1450000 के करीब है।

Advertisement

गौरतलब है कि अपने या अपने परिवार के लिए एक फ़ोन खरीदने हेतु एक व्यक्ति को अपनी आधी इच्छाओं का दमन करना पड़ता है, और उसके ऊपर से यदि वह फ़ोन खो जाये तो मानो उस व्यक्ति के पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है। ऐसी परिस्थति की परिकल्पना करते हुए, उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टी०सी० द्वारा जनपद में गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये गए थे, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्रमोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज़ अली व प्रभारी एस०ओ०जी० जनपद उधम सिंह नगर कमलेश भट्ट के निर्देशन में प्रभारी एस०ओ०जी० काशीपुर रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया था।

Advertisement

जिसके क्रम में एस०ओ०जी० काशीपुर की टीम द्वारा काशीपुर सेक्टर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा मोबाइल फ़ोन को सर्विलांस में लगाकर जाँच की गई, जिसके फलस्वरूप विभिन्न कंपनियों के फ़ोन भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से मांगकर कुल 107 मोबाइल फ़ोन जिनकी अनुमानित कीमत रु० 14,50,000 (चौदह लाख पचास हज़ार) है, बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

गुमशुदा फ़ोन बरामदगी में कानि० दीपक कठैत, कानि० विनय कुमार एवं कानि० कैलाश तोमक्याल की सराहनीय भूमिका रही है। साथ ही एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टी सी के माध्यम से सभी को ये दोनों को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार

बरामद मोबाइल फ़ोन का विवरण-

  1. Oppo – 30
  2. Vivo – 23
  3. Samsung – 16
  4. Realme – 15
  5. Redmi – 14
  6. Lenovo Tab – 02
  7. Nokia – 02
  8. Gionee – 01
  9. Apple i Phone – 01
  10. One Plus – 01
  11. ITEL – 01
  12. XIAOMI – 01
यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *