उधम सिंह नगर एसएसपी ने ऑपरेशन मुक्ति के तहत गठित टीमों के साथ की गोष्टी,भिक्षा नहीं शिक्षा दें के मूल मंत्र के साथ दो माह तक चलेगा पुलिस का अभियान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)- बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए जनपद में दो माह तक चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” हेतु गठित टीमों के साथ एसएसपी मंजू नाथ टीसी की मौजूदगी में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा प्रदेश भर में भिक्षावृत्ति मे लगे बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर करने एवं उनके पुनर्वास हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु भिक्षा नहीं, शिक्षा दें, व Support to educate a child की थीम पर प्रदेश के सभी जनपदों में दिनाँक 1 अगस्त,2022 से 30 सितम्बर,2022 तक दो माह का ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तराखण्ड की टीम को किया रवाना


इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा जनपद उधमसिंहनगर में ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाये जाने हेतु गठित टीम को प्रभावी कार्यवाही करने एवं बच्चों के भिक्षावृत्ति से मुक्त करने व शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु आमजनमानस को अधिक से अधिक जागरुक करने के आदेश दिये गए हैं।

जनपद उधमसिंहनगर में उक्त अभियान सफलता हेतु एसएसपी द्वारा श्रेत्राधिकारी ऑपरेशन परवेज़ अली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसएसपी की अध्यक्षता में दिनाँक 4.8.2022 को पुलिस कार्यालय रुद्रपुर सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। दो माह तक चलने वाला यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने

पहले चरण में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों व उनके परिवारों का पूर्ण विवरण प्राप्त किया जाएगा साथ ही ऐसे बच्चों का भी चिन्हीकरण होगा जिनका विद्यालयों व डे केयर में दाखिला किया जाना है।
दूसरे चरण में सभी स्कूल-कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों, बस व टैक्सी स्टेशनों, आदि पर बच्चों को भिक्षा ना दिए जाने के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाकर आम जनता को अधिक से अधिक जागरुक किया जाना है।
तीसरे चरण में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनके व उनके परिजनों की काउंसलिंग कराकर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान

बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से निकालकर शिक्षा की ओर अग्रसर कर बच्चों को अपराधी बनने से रोकना एवं उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण करना ऑपरेशन मुक्ति अभियान का मूल उद्देश्य है, जिसे सफल बनाने के लिए आमजनमानस की सहभागिता महत्वपूर्ण है।
गोष्ठि में जनपद स्तर पर ऑपरेशन मुक्ति अभियान हेतु गठित पुलिस टीम में नियुक्त टीम , उपस्थित रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles