नो सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के अंतर्गत एच एन बी पीजी कॉलेज खटीमा में इतिहास विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान’

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- एच एन बी पीजी कॉलेज खटीमा के इतिहास विभाग में स्नातक परास्नातक छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु महाविद्यालय परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर “नो सिंगल यूज प्लास्टिक विषय पर छात्र छात्राओं के मध्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: एमेच्योर किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर डायनेस्टी के महक,रोहित व दीपक उत्तराखंड टीम में हुए चयनित,तीनो खिलाड़ी गोवा में मई माह में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

खटीमा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आर सी पुरोहित द्वारा कार्यक्रम के उद्धघाटन संबोधन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में छात्र छात्राओं की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया।इसके साथ ही महाविद्यालय पर्यावरण प्रकोष्ठ के समन्वयक एवमं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ केके मिश्रा ने सरकार एवम उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित समस्त महाविद्यालय में “सिंगल यूज प्लास्टिक बैन” अभियान के तहत होने वाले विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के संचालक एवम आयोजक डॉ प्रशान्त जोशी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के मनुष्य के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर अपना वक्तव्य दिया। साथ ही छात्र छात्राओं को इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता हेतु प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस से 280 पर्यटकों का दल पहुंचा टनकपुर,सभी पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत, मानसखंड यात्रा का भी हुआ शुभारम्भ

कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बना कर जागरूकता अभियान में प्रतिभाग किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए। जिनमे कामिनी, राजिया निकिता, मो. इमरान प्रमुख रहे । महाविद्यालय परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के प्रति जंन जागरूकता अभियान भी चलाया गया।इस अवसर पर डॉ खिलाप सिंह, डॉ देवेंद्र कुमार सिंह, श्री उम्मेद सिंह, डॉ रोमा गुहा आदि उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles