के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय बनबसा में आयोजित सीसीसी (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स) पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को के. आई. टी. एम. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वारा प्रदान किया गया था, और प्राप्त प्रमाण पत्रों के माध्यम से छात्राएं अब विभिन्न कंप्यूटर संबंधित क्षेत्रों में अपने करियर की शुरुआत कर सकती हैं।

कार्यक्रम की प्रोजेक्ट हेड सुश्री किरण शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं और उन्हें आज के कंप्यूटरीकृत युग में आधुनिक उपकरणों के उपयोग में दक्ष बनाते हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान आज के समय में आवश्यक है, और ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

कार्यक्रम में विशेष सहयोग केशव भट्ट का रहा, जो KITM के आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के जरिए वे अपने कौशल को बेहतर बनाकर रोजगार के नए आयाम खोज सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर हेम कुमार गहतोड़ी और सहायक त्रिलोक चंद्र कांडपाल, राजकीय महाविद्यालय बनबसा से, ने इस कार्यक्रम में शुरुआत से ही मोबिलाइजेशन और अन्य कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कंप्यूटर प्रशिक्षक सुश्री राखी गुप्ता ने छात्राओं को तीन माह तक गहन प्रशिक्षण देकर उन्हें तकनीकी कौशल में निपुण बनाया।

राजकीय महाविद्यालय बनबसा की प्राचार्या डॉ. आभा शर्मा ने छात्राओं को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण उनके उज्जवल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा और वे इसमें अर्जित कौशल से आगे बढ़ सकेंगी।कार्यक्रम के दौरान, उपस्थित छात्राओं ने इस प्रशिक्षण के द्वारा मिली नई जानकारियों और कौशल को लेकर अपने अनुभव साझा किए, और इसे अपने भविष्य के लिए बेहद फायदेमंद बताया।
यह पहल न केवल छात्रों के लिए कौशल विकास का अवसर प्रदान करती है, बल्कि उन्हें डिजिटल दुनिया में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles