स्वामित्व योजना के अन्तर्गत 25 दिसम्बर को होगा खटीमा तहसील में 30 गांवों के स्वामित्व कार्ड का वितरण,कौन से है वह गांव लिस्ट देखिए

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- शासन के निर्देश पर पूर्व में स्वामित्व योजना को लेकर खटीमा तहसील क्षेत्र में जहां प्रशासन द्वारा सर्वे कर स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की कवायद की गई थी।वहीं अब खटीमा तहसील क्षेत्र के 30 गांवों के स्वामित्व कार्ड का कार्य सम्पन्न हो चुका है।जिसे खटीमा तहसील प्रशासन 25 दिसम्बर को तहसील खटीमा में राजस्व उपनिरीक्षकों के माध्यम से वितरण करने का कार्यक्रम चला रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: उत्तराखण्ड में अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर अब लागू होगा “ग्रीन सेस” — राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर की नई पहल

खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने इस बाबत जानकारी देते हुए प्रेस नोट जारी किया है कि खटीमा तहसील में स्वामित्व योजना के अंतर्गत खटीमा तहसील के 30 गांवों के स्वामित्व कार्डो का वितरण सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक तहसील खटीमा में सम्बंधित राजस्व उपनिरीक्षकों द्वारा वितरित किये जायेंगे।तहसील से 20 रुपये के निर्धारित शुल्क को देकर स्वामित्व कार्ड को प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; लोक आस्था के महापर्व छठ को खटीमा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,सीएम धामी ने खटीमा नगर में आयोजित छठ महोत्सव में प्रतिभाग कर दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं,पूर्वांचल समाज की सैकड़ो महिलाओ ने डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य दे छठी मैया की करी पूजा अर्चना

तहसील खटीमा के जिन गांवों के स्वामित्व कार्ड वितरित किये जायेंगे उनमें बंण्डिया,भुडिया देशी,बिसौटा,चांदपुर,दाह,दमगड़ा,गंगापुर,जोगीढेर नगला,खिलड़िया,खेलाजड़िया, कुँवाखेड़ा,मजगमी, नदन्ना,बनकटिया,बानूसी,भुडिया थारू,बिरिया,ढाकी, दिया,गांगी ,गौझरिया,नगला तराई, पचौरिया,ऊंची महुवट, फुलैया,बिल्हरी, चंदेली,जमौर,खेतलसंडा मुस्ताजर,श्रीपुर विछुवा गांव है।

इन सभी गांवों के लोग स्वामित्व योजना के अंतर्गत 25 दिसम्बर को खटीमा तहसील पहुँच कर अपने गांव से सम्बंधित राजस्व उपनिरीक्षक के माध्यम से 20 रुपये के निर्धारित शुल्क को देकर स्वामित्व कार्ड को सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक प्राप्त कर सकते है।स्वामित्व योजना के कार्ड वितरण का कार्यक्रम खटीमा तहसील प्रशासन से 25 दिसबंर से प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; 1500 साला ईद मिलादुन्नबी के अवसर परखटीमा में पहली बार मुस्लिम समाज में सामूहिक निकाह का सामाजिक संस्था करेगी आयोजन,तंजीम उल्मा-ए- अहले सुन्नत संस्था आठ मुस्लिम गरीब जोड़ों के भव्य निकाह का करेगी आयोजन,29 अक्तूबर को खटीमा में होगा भव्य आयोजन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles