स्वामित्व योजना के अन्तर्गत 25 दिसम्बर को होगा खटीमा तहसील में 30 गांवों के स्वामित्व कार्ड का वितरण,कौन से है वह गांव लिस्ट देखिए

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- शासन के निर्देश पर पूर्व में स्वामित्व योजना को लेकर खटीमा तहसील क्षेत्र में जहां प्रशासन द्वारा सर्वे कर स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की कवायद की गई थी।वहीं अब खटीमा तहसील क्षेत्र के 30 गांवों के स्वामित्व कार्ड का कार्य सम्पन्न हो चुका है।जिसे खटीमा तहसील प्रशासन 25 दिसम्बर को तहसील खटीमा में राजस्व उपनिरीक्षकों के माध्यम से वितरण करने का कार्यक्रम चला रहा है।

खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने इस बाबत जानकारी देते हुए प्रेस नोट जारी किया है कि खटीमा तहसील में स्वामित्व योजना के अंतर्गत खटीमा तहसील के 30 गांवों के स्वामित्व कार्डो का वितरण सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक तहसील खटीमा में सम्बंधित राजस्व उपनिरीक्षकों द्वारा वितरित किये जायेंगे।तहसील से 20 रुपये के निर्धारित शुल्क को देकर स्वामित्व कार्ड को प्राप्त किया जा सकता है।

तहसील खटीमा के जिन गांवों के स्वामित्व कार्ड वितरित किये जायेंगे उनमें बंण्डिया,भुडिया देशी,बिसौटा,चांदपुर,दाह,दमगड़ा,गंगापुर,जोगीढेर नगला,खिलड़िया,खेलाजड़िया, कुँवाखेड़ा,मजगमी, नदन्ना,बनकटिया,बानूसी,भुडिया थारू,बिरिया,ढाकी, दिया,गांगी ,गौझरिया,नगला तराई, पचौरिया,ऊंची महुवट, फुलैया,बिल्हरी, चंदेली,जमौर,खेतलसंडा मुस्ताजर,श्रीपुर विछुवा गांव है।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

इन सभी गांवों के लोग स्वामित्व योजना के अंतर्गत 25 दिसम्बर को खटीमा तहसील पहुँच कर अपने गांव से सम्बंधित राजस्व उपनिरीक्षक के माध्यम से 20 रुपये के निर्धारित शुल्क को देकर स्वामित्व कार्ड को सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक प्राप्त कर सकते है।स्वामित्व योजना के कार्ड वितरण का कार्यक्रम खटीमा तहसील प्रशासन से 25 दिसबंर से प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page