केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट पहुंचे खटीमा, खटीमा के चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव पहुंचकर किया जलाभिषेक,बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज पर क्या बोले भट्ट, पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
अजय भट्ट,केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद

खटीमा(उत्तराखंड)- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट अपने संसदीय क्षेत्र खटीमा के दौरे पर पहुंचे। खटीमा नगर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट खटीमा के चकरपुर बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में पहुंचे। जहां पर अजय भट्ट ने वनखंडी महादेव भगवान के दर्शन कर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर पहुंचे केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट का मंदिर समिति के पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

बनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज जहां वह अपने संसदीय क्षेत्र खटीमा के दौरे पर पहुंचे हैं। वहीं उन्होंने लोगों की आस्था के केंद्र पौराणिक बनखंडी महादेव मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक किया है। बनखंडी महादेव का मंदिर भारत सहीत नेपाल के लोगों की भी आस्था का केंद्र है। इसलिए उन्होंने भी इस मंदिर में पहुंचे पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की भगवान शिव से कामना की है।

अजय भट्ट ने कुछ दिन पूर्व देहरादून में बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज मामले में भी केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बोलते हुए कहा कि बेरोजगारों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है।लेकिन उनके सामने अभी स्थित ना उगलते ना निगलते की है। क्योंकि बच्चे उन्ही के पुलिस उनकी व सरकार भी उन्ही की है। यह देखने वाली बात है कि आखिर इस तरह की स्थितियां वहां पर क्यों बनी। उन्हें कहा की जो बात सामने आ रही है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों के बीच कुछ तत्वों ने पहुंचकर पथराव कर मामले को बिगाड़ने का काम किया है। इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के बाद ही असल बात सामने आ पाएगी। जो भी इस मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ हमारी सरकार शक्ति के साथ कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ,मुख्यमंत्री व हम युवाओं का हित चाहते हैं। युवाओं के भविष्य को संवारने का प्रथम कर्तव्य हमारा ही है।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

वनखंडी मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में शौचालय निर्माण हेतु केंद्रीय मंत्री व सांसद को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट के चकरपुर स्थिति पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर परिसर में पहुंचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपकर मंदिर परिसर में शौचालय निर्माण कराए जाने की मांग की। इस अवसर पर ज्ञापन के माध्यम से मंदिर समिति पदाधिकारियों ने कहा कि उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र चकरपुर का वनखंडी महादेव मंदिर जहां पौराणिक व लोगों की आस्था का केंद्र है। लेकिन मंदिर परिसर में एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय ना होने के चलते शिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले विशाल शिवरात्रि मेले में आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं व्यापारियों, पूर्णागिरि मेले के दौरान मंदिर में रुकने वाले श्रद्धालुओ व वर्ष भर मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओ को सार्वजनिक शौचालय ना होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए वह अपने क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट जी से मांग करते हैं कि वह अपने सांसद निधि से वनखंडी महादेव मंदिर परिसर में एक सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवाएं ताकि मंदिर में आने वाले सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिल सके। वही मंदिर समिति की शौचालय निर्माण की मांग को जल्द पूरा करने का केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने आश्वासन दिया

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व बनखंडी मंदिर पदाधिकारी हिमांशु बिष्ट, हरीश ढौंढियाल,सुधीर वर्मा मनोहर बिष्ट, किशन चंद कुक्कू,जीवन सिंह पोखरिया,महेंद्र सिंह दिगारी,विक्रम प्रसाद,किशन सिंह बिष्ट,नंदन सिंह खड़ायत,अमित पांडे,संजीव राना आदि मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page