अपडेट पूर्णागिरी हादसा: टनकपुर के माँ पूर्णागिरि धाम में हादसे में मृतक व घायलों की सूची आई सामने, हादसे में घायल व मृतक श्रद्धालु उत्तर प्रदेश बदायूं और बहराइच जनपद के निवासी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी,उपजिला चिकित्सालय टनकपुर

टनकपुर(चंपावत)- उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि के मेले में बृहस्पतिवार की सुबह नवरात्र के दूसरे दिन सुबह-सुबह ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस की चपेट में आने से पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत व सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे।वही अब प्रशासन द्वारा घायलों व मृतकों की सूची प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है।

Advertisement

उक्त दुर्घटना के मामले में उपजिला चिकित्सालय टनकपुर के सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी ने बताया बुधवार की सुबह तीन मृतकों और नौ घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमे एक की उपचार के दौरान और एक महिला की रैफर के दौरान कुल पांच लोगो की मौत और सात लोग घायल है, घायलों का उपचार जारी है, वही मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है l
सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी ने बताया दुर्घटना में
नेत्रावती पुत्री वीर सिंह,उम्र बीस वर्ष ,निवासी उत्तर प्रदेश।
अमरावती पत्नी मोहन सिंह,उम्र 26वर्ष निवासी बदायूं उत्तरप्रदेश,
माया राम पुत्र बब्बू,उम्र 29वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश।
राम नारायण उर्फ़ बद्री पुत्र रामलखन उम्र 50 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश।
रामदेई पत्नी तोताराम उम्र 30वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश की दर्दनाक मौत हो गयी।

Advertisement

जबकि घायलों में कौशल्या देवी पत्नी श्री बद्री उम्र 40 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश।
कुसुम देवी पत्नी श्री राम सूरत उम्र 59वर्ष निवासी, बहराइच उत्तर प्रदेश।
पार्वती देवी पत्नी श्री लालता प्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश बहराइच।
सरोज पुत्री बद्री उम्र 4 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश।
राधिका पुत्री बद्री उम्र 5 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश।
प्रियांशी पुत्री मोहन सिंह उम्र 3 वर्ष निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश।
रामसूरत पुत्र अशर्फी उम्र 48 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश सहित कुल सात श्रद्धालुओ का इलाज चल रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *