उत्तर भारत के प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले का 30 मार्च से होगा आगाज, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत करेंगे मेले का उद्घाटन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- होली पर्व के ठीक अगले दिन हर वर्ष लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का 30 मार्च से टनकपुर में आगाज हो जाएगा। मां पूर्णागिरि के मुख्य द्वार ठुलीगाड़ में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत दिन में 1:00 बजे मेले का शुभारंभ करेंगे। मेले के उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी, जिलाधिकारी विनीत तोमर, जिले के एसपी लोकेश्वर सिंह, एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफलटिया,सीओ अविनाश वर्मा, एएमए जिलापंचायत राजेश कुमार व मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन पांडे मौजूद रहेंगे।

इस वर्ष कोरोना की वजह से जहां मेला मात्र 30 दिन की अवधि तक ही चलेगा। वहीं जिला प्रशासन द्वारा मेले में तीर्थ यात्रियों की सभी सुविधाओं को पूर्ण कर लिया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही मेलार्थी मां पूर्णागिरी के दर्शन कर पाएंगे। उत्तराखंड सहित अन्य स्थानों से पूर्णागिरि धाम में मां के दर्शनों को आने वाले में तीर्थ यात्रियों को बनबसा जगबुड़ा पुल, ठुलीगाड़ व भैरव मंदिर व मुख्य मंदिर द्वारा में थर्मल स्क्रीनिग से गुजरना पड़ेगा।

हालांकि पूर्णागिरि मेला विगत कई वर्षों से 3 माह की अवधि तक चलता था। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से प्रशासन ने इस बार मात्र 30 दिन की अवधि तक ही मेला संचालन करने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली बार भी मेला 11 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च को अनिश्चितकालीन अवधि तक बंद कर दिया गया था। इसलिए इस बार भी जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की स्थितियों पर नजर रख थोड़ा एहतियात के साथ मेले का संचालन करेगा। 30 मार्च को ठीक 1:00 बजे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा मेले का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया जाएगा। वही मेला प्रशासन की मेले में आने वाले समस्त तीर्थ यात्रियो से अपील है कि मेले के दौरान सभी तीर्थयात्री कोरोना नियमों का पूर्ण पालन कर दर्शनों को पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page