उत्तर भारत के प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले का 30 मार्च से होगा आगाज, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत करेंगे मेले का उद्घाटन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- होली पर्व के ठीक अगले दिन हर वर्ष लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का 30 मार्च से टनकपुर में आगाज हो जाएगा। मां पूर्णागिरि के मुख्य द्वार ठुलीगाड़ में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत दिन में 1:00 बजे मेले का शुभारंभ करेंगे। मेले के उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी, जिलाधिकारी विनीत तोमर, जिले के एसपी लोकेश्वर सिंह, एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफलटिया,सीओ अविनाश वर्मा, एएमए जिलापंचायत राजेश कुमार व मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन पांडे मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  शारदा कॉरिडोर बनेगा श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की परियोजना की समीक्षा,शारदा कॉरिडोर विकाश परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ प्रस्तावित

इस वर्ष कोरोना की वजह से जहां मेला मात्र 30 दिन की अवधि तक ही चलेगा। वहीं जिला प्रशासन द्वारा मेले में तीर्थ यात्रियों की सभी सुविधाओं को पूर्ण कर लिया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही मेलार्थी मां पूर्णागिरी के दर्शन कर पाएंगे। उत्तराखंड सहित अन्य स्थानों से पूर्णागिरि धाम में मां के दर्शनों को आने वाले में तीर्थ यात्रियों को बनबसा जगबुड़ा पुल, ठुलीगाड़ व भैरव मंदिर व मुख्य मंदिर द्वारा में थर्मल स्क्रीनिग से गुजरना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; लोक आस्था के महापर्व छठ को खटीमा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,सीएम धामी ने खटीमा नगर में आयोजित छठ महोत्सव में प्रतिभाग कर दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं,पूर्वांचल समाज की सैकड़ो महिलाओ ने डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य दे छठी मैया की करी पूजा अर्चना

हालांकि पूर्णागिरि मेला विगत कई वर्षों से 3 माह की अवधि तक चलता था। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से प्रशासन ने इस बार मात्र 30 दिन की अवधि तक ही मेला संचालन करने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली बार भी मेला 11 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च को अनिश्चितकालीन अवधि तक बंद कर दिया गया था। इसलिए इस बार भी जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की स्थितियों पर नजर रख थोड़ा एहतियात के साथ मेले का संचालन करेगा। 30 मार्च को ठीक 1:00 बजे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा मेले का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया जाएगा। वही मेला प्रशासन की मेले में आने वाले समस्त तीर्थ यात्रियो से अपील है कि मेले के दौरान सभी तीर्थयात्री कोरोना नियमों का पूर्ण पालन कर दर्शनों को पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निज आवास नगरा तराई एवं कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आमजनता से मुलाकात कर उनकी सुनी समस्याओं,पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए छ बायो मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखा चंपावत को किया रवाना।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles