खटीमा(उधम सिंह नगर)- नशे के खिलाफ बेहतरीन कार्य करने को लेकर खटीमा कोतवाली पुलिस का उत्तराखण्ड एकता मंच कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया। नशा मुक्त खटीमा को लेकर मंच कार्यकर्ताओं द्वारा खटीमा क्षेत्र के कोतवाल नरेश चौहान एवं एसएसआई लक्ष्मण सिंह को सम्मानित किया गया।उत्तराखंड एकता मंच द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस प्रशासन के सक्रिय भूमिका को लेकर पुलिस अधिकारियों को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड एकता मंच के अध्यक्ष कामिल खान ने कहा कि मंच जल्द से जल्द शहर में चल रहे सट्टे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का भी अभियान छेड़ेगा।खटीमा नगर व आस पास के नशे कारोबारियों पर खटीमा पुलिस ने अंकुश लगा दर्जनो चरस व स्मेक तस्करों को जेल की सलाखो के पीछे धकेला युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में जाने से बचाया है।वही पुलिस के नशे के खिलाफ उठाये जाने वाले हर कदम का उत्तराखण्ड एकता मंच आगे भी पूरा समर्थन करेगा।इसलिए नशे के विरुद्ध खटीमा कोतवाल व एसएसआई के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा किये गए बेहतरीन कार्य को देख कर आज कोतवाल नरेश चौहान व एसएसआई लक्ष्मण सिंह को उत्तराखण्ड एकता मंच खटीमा द्वारा सम्मानित किया गया है।
वही इस दौरान उत्तराखंड एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के एक सिपाही पर व्यापारी के साथ अभद्रता का भी आरोप लगाते हुए सिपाहियों को अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाने की भी शिकायत सक्षम अधिकारियों के समक्ष की।जिस विषय पर खेद जताते हुए एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने सभी चौकी इंचार्ज को मौखिक रूप से आदेशित किया कि किसी भी चौकी का कोई भी सिपाही किसी भी प्रकार से किसी व्यापारी के साथ ऐसा ना करें ।आमजन के साथ सामंजस्य बनाकर ही चेकिंग अभियान चलाया जाए।
इस अवसर पर मंच के संरक्षक सलाउद्दीन अंसारी अध्यक्ष कामिल खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज वाधवा सलीम रिजवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण सक्सेना कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर छात्रसंघ सचिव शिवम गुप्ता विजय गुप्ता नाजिम शेर कादरी मोहम्मद यासीन कुरेशी शाकिर अली,
गुलफाम अली आढ़ती अमानत हुसैन अज़हर अंसारी यासीन कुरेशी आदि मौजूद रहे।