देहरादून(उत्तराखण्ड)- राज्य में शिक्षा के उन्नयन और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शासन ने आज शैलेश मटियानी पुरस्कार 2018की घोषणा कर दी है शैलेश मटियानी पुरस्कार से चयनित शिक्षकों में से 8 प्राथमिक और 11 माध्यमिक शिक्षक हैं जिनको वर्ष 2018 का शैलेश मटियानी पुरस्कार दिया जाएगा। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा इन नामों के लिये सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है।
शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए 8 प्राथमिक शिक्षकों को चुना गया है उनमें रूद्रप्रयाग से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैनोली भरदार की अंजु लिंगवाल,टिहरी से राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय आमपाट की मधु नेगी, देहरादून से आवासीय विद्यालय नाभा हाउस ऋषिकेश की सुशीला बर्त्वाल, पिथौरागढ़ से राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाउन की रुबीना खान, बागेश्वर से राजकीय जूनियर हाईस्कूल मन्यूड़ा की निर्मला आर्य,नैनीताल से राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सूर्यगांव के संतोष कुमार जोशी, अल्मोडा से राजकीय प्राथमिक विद्यालय लमगड़ा की दीपा आर्य, ऊधम सिंह नगर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय कचनाल गाजी, काशीपुर की किरण शर्मा शामिल है।
वही माध्यमिक शिक्षकों में उत्तरकाशी से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरोला की बनिता पवार, चमोली से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुजासू पोखरी के प्रधानाध्यापक गिरीश चंद्र डिमरी, रुद्रप्रयाग से राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के विनोद प्रकाश भट्ट टिहरी गढ़वाल से राजकीय इंटर कॉलेज मंजाकोट चौरास से डॉ अशोक कुमार बड़ौनी, देहरादून से गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सैनी, पौड़ी से राजकीय इंटर कॉलेज खोलचारी कोट वीरेंद्र प्रसाद खनकरियाल, पिथौरागढ़ से राजकीय इंटर कॉलेज धारचूला के बहादुर सिंह कुंवर, चंपावत से राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत के सुरेश राम, नैनीताल से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सल्यूडा के प्रधानाध्यापक शंभू दयाल शाह, अल्मोड़ा से बालिका इंटर कॉलेज स्याल्दे की गीता रानी और उधम सिंह नगर से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुर्का गौरी के नरेंद्र पाल सिंह को मिला है।






