उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जल संस्थान बोर्ड का सदस्य नामित होने पर नगर पालिका चेयरमैन विपिन कुमार का सभासदों व पालिका कर्मियों ने किया भव्य स्वागत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चम्पावत जिले की टनकपुर नगर पालिका चेयरमैन विपिन कुमार को जल संस्थान बोर्ड उत्तराखण्ड का सदस्य नामित करने पर टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में हर्ष की लहर है।चेयरमैन विपिन कुमार के जल संस्थान बोर्ड का सदस्य नामित होने पर टनकपुर नगर पालिका के सभासदगण व पालिका कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन नगर पालिका टनकपुर विपिन कुमार का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ देकर हार्दिक स्वागत वो अभिनंन्दन किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

इस अवसर पर चेयरमैन विपिन कुमार ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उन्हें जल संस्थान बोर्ड उत्तराखण्ड का सदस्य नामित करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,शहरी विकास मंत्री व पेयजल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार , विधायक कैलास गहतोड़ी व जिलाध्यक्ष दीप पाठक का व बीजेपी प्रदेश संगठन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।साथ ही चेयरमैन टनकपुर विपिन कुमार ने जल संस्थान बोर्ड उत्तराखण्ड के सदस्य के रूप में जल संस्थान सम्बंधित समस्याओं के निराकरण लंबित पेयजल योजनाओं के अतिशीघ्र क्रियान्वित करवाने व क्षेत्र के सीवर व प्रदूषित जल के ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने आदि मांगो को उनके द्वारा प्रमुखता के साथ रखा जाएगा।

वही जल संस्थान बोर्ड का सदस्य नामित होने पर उनका स्वागत व अभिनंन्दन करने वालो में नगर पालिका टनकपुर सभासद,कपिल उप्रेती,हसीब अहमद,रईस अहमद,योगेश पांडे,अमित भट्ट,तुलसी कुंवर,पूजा टम्टा,वकील अंसारी,सविता बिष्ट केदार दत्त जोशी,के अलावा सुरेंद्र गुप्ता,अनिल यादव,अनूप यादव,फिरोज अंसारी,सुरेश विश्वकर्मा,राजेश कुमार,अनिल सिंह,सुकुमार राय,अमित वर्मा व अंशु गंगवार मौजूद रहे।इसके अलावा नगर पालिका टनकपुर कर्मचारी गणों में वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद,लिपिक कैलास पटवाल,लिपिक विनोद बिष्ट,टीआई प्रियंका रेकवाल व पालिका के समस्त कर्मचारियों ने चेयरमैन विपिन कुमार का हार्दिक स्वागत व अभिनंन्दन किया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles