देहरादून(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को आज 6 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है इसके साथ ही कर्फ्यू के दौरान दुकानों के खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया है अब प्रदेश में दुकानें 5 बजे से 7 बजे तक खुली रहेंगी।
इस दौरान पर्यटक स्थल केवल दो दिन शनिवार और रविवार को खुलेंगे और जिम और कोचिंग सेंटर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे।6 जुलाई तक बढ़ाए गए कोविड-19 कर्फ्यू को लेकर जल्द ही SOP जारी कर दी जाएगी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है। इस बार कुछ अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
सुबोध उनियाल ने बताया कि पर्यटक स्थलों को शनिवार और रविवार खोला जाएगा जिसमें कि मसूरी, नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थल भी शामिल होंगे वही पर्यटक स्थलों में साप्ताहिक बंदी अब मंगलवार और बुधवार को होगी।
इसके अलावा दुकानों को खोलने का समय भी 5 बजे से बढ़ाकर अब शाम 7 बजे तक कर दिया गया है।वहीं, बाहरी प्रदेशों से आने वालों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना और 72 घंटे पहले की निगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा बाहर से उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों को सात दिवसों तक गांव में स्थापित आइसोलेशन सेंटर में रहना होगा।