उत्तराखंड को आलोकित करने के लिए जल रहे हैं बाराही धाम में दीपोत्सव के दीप,युवाओं को धर्म ,कर्म और संस्कृति की ओर अग्रसर कर रहा है यह दीपोत्सव

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता, लोहाघाट।

देवीधुरा(चंपावत)- दीपोत्सव के कारण बाराही धाम के साथ समूचा कुमाऊं आलोकित हो गया है। कुमाऊ के हृदय में बसे बाराही धाम की दीपोत्सव में ऐसे दीपक जल रहे हैं जो लोगों को असत्य से सत्य,अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जा रहे हैं। दीपक धर्म व ज्ञान का प्रतीक है, यह त्याग बलिदान साधना उपासना ज्ञान के प्रकाश का, दुखित चेहरों में एक मुस्कान लाने, साहस एवं शोंर्य का, आशा एवं उत्साह का वह प्रतिबिंब है जो यहां के युवाओं का पथ प्रदर्शन कर रहा है। जहां सद्बुद्धि होती है वहां सद् विचारों का स्वयं उदय होने लगता है। आज जबकि पहाड़ की युवा शक्ति नशे की ओर बढ़ती जा रही है वहीं बाराही धाम के युवकों ने दीपोत्सव के आयोजन के साथ अपना चट्टानी इरादा बनाया है कि जब तक हम अपने अंतर्मन का दिया नहीं जलाएंगे तब तक दूसरों को उजाला नहीं दे सकते। दीपक हमें यह संदेश देता है कि स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी दें। बाराही दीपोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष प्रवीण जोशी की यह ऐसी पहल है जिससे यहां के युवकों को बाराही माता से अदृश्य शक्ति व सामर्थ मिली हुई है।

बाराही मंदिर कमेटी के संरक्षक एवं इस धाम को ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे लक्ष्मण सिंह लमगड़िया का कहना है कि देव दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव में ज्ञान, धर्म, कर्म,भावना व आस्था के साथ हर व्यक्ति के अंतःकरण में भक्ति और शक्ति के ऐसे दीप जल रहे हैं जो पूरे उत्तराखंड को आलोकित कर यहां की युवा शक्ति की पूरी ऊर्जा एवं दीपों की तपिश उन्हें देव भूमि को ऊंचे मुकाम तक ले जाने की ओर प्रेरित करती रहेगी‌। विजय पांडे का कहना है कि कार्तिक माह में प्रतिदिन जहां कमलासना,शीरोदतनया, विष्णुप्रिया एवं धन की देवी लक्ष्मी की स्तुति में दीपक जलते हैं वहां सुख, शांति समृद्धि के आने के द्वार स्वयं खुल जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

बाराही धाम के दीपोत्सव में ऐसे ही दीप जल रहे हैं जो हर व्यक्ति के अंतर्मन एवं घर घर को रोशन करते हुए यह संदेश दे रहे हैं कि हे वाराही मां चाहे हम रहे ना रहे आपके आंगन में सदा हमारी भक्ति व शक्ति का दीप जलकर उत्तराखंड ही नहीं देश को आलोकित करता रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page