खटीमा: पत्रकारों के हितों के संवर्धन एवं स्वच्छ पत्रकारिता के माहौल को बनाने हेतु उत्तराखंड मीडिया क्लब खटीमा का हुआ उदय,संस्था के अध्यक्ष बने दीपक तो सचिव पद पर गोरख नाथ की हुई ताजपोशी,जल्द होगा कार्यकारणी का गठन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा क्षेत्र में स्वच्छ पत्रकारिता के माहौल को बनाने व श्रमजीवी पत्रकारों के हितों के संवर्धन हेतु उत्तराखंड मीडिया क्लब खटीमा का गठन किया गया।
रविवार को तहसील सभागार में खटीमा के दर्जनों पत्रकारों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन गोरखनाथ के द्वारा किया गया। बैठक में पत्रकार हितों, अधिकारों तथा उनके स्वतंत्रता की रक्षा, पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने, पत्रकारों के बीच सहयोग, पत्रकारों को एक मंच प्रदान करने तथा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता आदि बिन्दुओं पर गंभीरता से चर्चा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के धराली आपदा प्रभावितों को सरकार की त्वरित राहत, क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख रुपये की तत्काल सहायता के अलावा समग्र पुनरुद्धार और आजीविका सुदृढ़ीकरण हेतु समिति का गठन

वहीं बैठक में समस्त पत्रकारों ने सर्व सहमति से उत्तराखंड मीडिया क्लब खटीमा का गठन किया गया। जिसमें सबकी सहमति और ध्वनि मत से खटीमा के वरिष्ठ एवं अनुभवी पत्रकार दीपक फुलेरा को संस्था का अध्यक्ष तथा गोरख नाथ को संगठन का सचिव चुना गया। वहीं बैठक में यह तय हुआ कि अन्य पदों पर कार्यकारिणी का विस्तार अग्रिम बैठक में किया जाएगा।

इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सचिव को पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया तथा उनको शुभकामनाएं दी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार केदार सोनकर, गगन सिंह, हरेंद्र प्रसाद, मुस्तकीम मलिक तथा इश्तियाक अंसारी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा संगठन को मजबूत करने व पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने हेतु संकल्प लेने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का पांचवा आखिरी जत्था टनकपुर से पुष्प वर्षा व भोले के जयकारों के बीच अगले पड़ाव हेतु हुआ रवाना,रक्षा बंधन की मधुर स्मृतियों को सहेज भोलेनाथ के भक्त उत्तराखंड के आतिथ्य की करी तारीफ

वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक फुलेरा ने उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओ का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ उनको संगठन का अध्यक्ष बनाया गया है वह उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे जिसमें उन्होंने सभी पत्रकारों का सहयोग अपेक्षित बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों व स्वतंत्रता की रक्षा करने तथा पत्रकारों को एक मजबूत मंच प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष फुलेरा ने कहा कि आज के समय में स्वच्छ, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता बेहद जरूरी है।इसके साथ ही खटीमा में स्वच्छ पत्रकारिता के माहौल को भी संगठन द्वारा खड़ा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पंजाब नेशनल बैंक द्वारा उत्तरकाशी जिले में आपदा के राहत कार्यों के लिए ₹ 1 करोड़ का दिया योगदान,सीएम धामी से मिल धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के आपदा राहत हेतु एक करोड़ का दिया योगदान

उक्त बैठक में पत्रकार केदार सोनकर ,मुस्तकिम मालिक,इस्तियाक अंसारी,हरेंद्र प्रसाद गगन सिंह,सूरज गुसाईं, उत्तम कुमार, सज्जाद हुसैन, अरविंद कुमार तथा एसके राय, सुनील कुमार,परमजीत सिंह “पम्मा” आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles