उत्तराखण्ड की मुस्कान ने अपनी प्रतिभा का अमेरिका में मनवाया लोहा,मुस्कान के शोध कार्य “क्रियेटिव आइडिया टू इम्प्रूव परफारमेन्स फॉर पावर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस’’ को अमेरिका में पेटेन्ट हेतु किया गया स्वीकृत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- भारत की युवा प्रतिभाओं ने देश- विशेष में अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है।ऐसी ही एक प्रतिभाशाली भारत की बेटी ने उत्तराखण्ड को गौरवांवित किया है।उत्तराखण्ड के बनबसा राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आभा शर्मा की बेटी मुस्कान शर्मा ने सात समुंदर पार अमेरिका में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

हम आपको बता दे कि मुस्कान शर्मा लॉस एंजेलिस, कैलीफोर्निया अमेरिका में एक पावर इलेक्ट्रिक कम्पनी में जहां सीनियर डिजाइन इंन्जीनियर के पद पर कार्यरत है। वही मुस्कान शर्मा को डाईरेक्टर आफ यूनाइटेड स्टे्टस पेटेन्ट एण्ड ट्रेडमार्क आफिस (यू0एस0पी0टी0ओ0)यू0एस0ए0 ने उनके शोध कार्य ’’क्रियेटिव आइडिया टू इम्प्रूव परफारमेन्स फार पावर इलेक्ट्रानिक डिवाइसेस’’ को पेटेन्ट हेतु स्वीकृत किया है। पेटेन्ट का उद्देश्य भावी पीढ़ी की आवश्यकता के अनुरूप कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करना है। मुस्कान की सफलता से से उनके परिवार में बेहद ख़ुसी का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट,2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या,भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी

मुस्कान शर्मा ने जहां कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय से एम0एस0 किया है। वही उनके पिता डॉ0 जी0के0शर्मा पिथौरागढ़ में नेत्र शल्यक(सर्जन) है तथा माता डॉ0 आभा शर्मा राजकीय महाविद्यालय बनबसा (चम्पावत) में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: हरेला पर्व पर राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा,प्रदेश में हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” थीम पर किया गया पौधा रोपण

जबकि उनकी छोटी बहन महक शर्मा नवी मुम्बई में यूनीलीवर कम्पनी में लीगल अधिकारी के पद पर कार्यरत है। उनकी इस उपलब्धि पर बनबसा व पिथौरागढ़ में हर्ष का माहौल है। बनबसा राजकीय महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको व कर्मचारियों ने भी मुस्कान शर्मा की इस उपलब्धि पर उन्हें व उनके परिवार को शुभकामनाएं दी है। मुस्कान शर्मा की माता डॉ0आभा शर्मा ने बताया कि मुस्कान के कुछ और भी पेटेन्ट शीघ्र ही यू0एस0ए0 में स्वीकृत होने वाले है।फिलहाल उत्तराखण्ड की बेटी ने अपनी प्रतिभा से उत्तराखण्ड वासियों को गौरवांवित होने का अवसर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व के अवसर पर बूम वन रेंज के विभिन्न वन अनुभागों में चलाया गया वृहद वृक्षारोपण अभियान ,एक पेड़ मां के नाम संदेश के साथ रोपित किए गए सैकड़ो पोंधे
Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles