उत्तराखण्ड में बरसात के तांडव के बीच अब पांच लोग दीवार गिरने से समाए मौत की आगौस में,एक हुआ घायल, जाने कुमाऊं में कहा घटी दुखद घटना

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल (उत्तराखण्ड)- सूबे में पिछले 2 दिन से हो रही लगातार मूसलाधार बरसात ने न सिर्फ आम जनजीवन अस्त वस्त किया है बल्कि बड़ी मात्रा में जानमाल का नुकसान भी किया है। नैनीताल जिले के डिग्री कॉलेज मुक्तेश्वर के पास दीवार गिरने और मलबा आने से 6 मजदूर के दब जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दुखद घटना में 5 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं।जबकि 1 घायल को सकुशल बरामद कर लिया गया है।पुलिस द्वारा मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

इस दैवीय आपदा में 19 अक्टूबर को डायल 112 में समय 6.20 सुबह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चौखुटा तोक दोसापानी डिग्री कॉलेज मुक्तेश्वर के पास दीवार व मलवा आने से 06 मजदूर दब जाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर तत्काल थाना मुक्तेश्वर से आसिफ खान थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर मय पुलिस बल म0उ0नि प्रियंका मौर्य, कानि0 राजेश कुमार, कानि0 विजेंद्र सिंह कानि0 विपीन शर्मा, कानि0 उमेश राज, कानि0 कवींद्र सिंह, कानि0 कमल मौर्य, कानि0 महताब राणा, HG चिंतामणि दीपक पनेरू, चालक सन्तोष भट्ट मय सरकारी वाहन मय आपदा उपकरण बचाव एवं राहत रेस्क्यू हेतु मौके पर पहुचे ।कड़ी मेहनत करते हुए रेस्क्यू लगभग 04 घंटे चलने के बाद 01 व्यक्ति को सकुशल जिन्दा निकाला गया तथा 05 व्यक्तियो के शव को मलवे से निकाला गया।

Advertisement

मृत व्यक्तियों के नाम पते:-

यह भी पढ़ें 👉  भारत भ्रमण की 70 दिन की यात्रा में पुणे से निकला 3 सदस्यीय साहसिक दल 22 वे दिन इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित टनकपुर पहुंचा,उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य व उत्तराखंड वासियों की साहसिक दल ने की बेहद प्रशंसा

1- धीरज कुमार कुशवाहा पुत्र धीरेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार उम्र 24 वर्ष
2- इम्तियाज़ पुत्र नुरआलम उम्र 20 वर्ष निवासी उपरोक्त
3- जुम्मेराती पुत्र तूफानी मिया उम्र 25 वर्ष निवासी मच्छर गहवा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार
4- विनोद कुमार पुत्र राधेश्याम उम्र 21 वर्ष निवासी माधवपुर दुल्हापुर थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश
5- हरेन्द्र कुमार पुत्र रामदार उम्र 37 वर्ष निवासी माधवपुर दुल्हापुर थाना जलालपुर जिलाअम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश
6- घायल का नाम कांशीराम पुत्र शम्भु राम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार
शवो के पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *