उत्तराखण्ड में बारिश का तांडव जारी, पहाड़ों में भारी बारिश से उफनाई गोला नदी,हल्द्वानी का गौला पुल टूटा,देखिए पूरा वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
हल्द्वानी गोला पुल टूटने का वीडियो

हल्द्वानी(नैनीताल)-जनपद नैनीताल में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले पूरी तरीके से उफान पर हैं। काठगोदाम स्थित गौला बैराज का जलस्तर 1993 के बाद आज 90000 क्यूसेक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से बहुत अधिक है।

यह भी पढ़ें 👉  योग विज्ञान विभाग,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय 9 हजार योग शिविरों के माध्यम से 5 लाख लोगो को देगा योग प्रशिक्षण,सीएम की प्रेरणा व कुलपति के संरक्षण में संचालित होगा "आओ हम सब योग करे" अभियान

ऐसे में प्रशासन, पुलिस ने गौला नदी और उसके आसपास किनारे की तरह रहने वाले लोगों को अब पूरी तरीके से अलर्ट कर दिया है। वह किसी भी कीमत पर नदी की तरफ ना जाएं, 1993 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब गौला बैराज का जलस्तर 90000 क्यूसेक के पार पहुंचा है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस के हाथ पांव फूल चुके हैं।वही गोला नदी के उफान के चलते गोला पुल का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।स्थानीय लोगो ने पुल टूटने पर पुल से गुजर रहे लोगो को चिल्ला कर अलर्ट कर उनकी जान बचाई है।

वही अगर लगातार बारिश ऐसे होती रही तो गौला बैराज समेत अन्य स्थानों को भी नदी द्वारा बड़े नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल प्रशासन पुलिस अपनी निगाह बनाए हुए हैं और पूरी तरह से अलर्ट के मोड पर है, मौसम विभाग ने उत्तराखंड को पूरी तरह से रेड अलर्ट घोषित किया हुआ है, जिसके बाद से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है और हर जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। उत्तराखण्ड को जल प्रलय से दो-चार होना पड़ रहा है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles