उत्तराखण्ड में आज कोरोना संक्रमन के 516 केस आये सामने 13 संक्रमित मरीजों की हुई मौत,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- प्रदेश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट आज 90.83% प्रतिशत हो गया है। आज कोरोना संक्रमण के 516 मामले आये है, और इस महामारी से आज 13 लोगों की मौत हुई है।

बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 516 केस सामने आने से अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 75784 हो गयी है।
और 516 नए केस आने से अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 4955 हो गईं है ।साथ ही आज अलग अलग अस्पतालों से 473 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए है।

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल; नेपाल के जेन-जी आंदोलन की आग काठमांडू के उपरांत फैली पूरे नेपाल में,उत्तराखंड के चम्पावत बनबसा से लगे महेंद्रनगर कंचनपुर जिले में सेना ने लगाया कर्फ्यू,नेपाल के एमाले व कांग्रेस के स्थानीय कार्यालय में आगजनी तोड़ फोड़,भारत के बनबसा भारत नेपाल बॉर्डर पर पुलिस एसएसबी अलर्ट पर

आज 14606 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है वही अभी 17213 सैम्पल्स की जांच अभी प्रतीक्षारत है। और आज 13587 सैम्पल्स जांच को भेजे गए है। वर्तमान के कोरोना की रिकवरी रेट 90 प्रतिशत है और अभी तक इस महामारी से 1251 मरीजो की मौत हो गई है

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मिनी मैराथन में पुष्कर और सोनी ने मारी बाज़ी,285 प्रतिभागियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार,9 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा जिले में आज कोरोना संक्रमण के 33 मामले सामने आए है।वही बागेश्वर जिले में 3 कोरोना संक्रमण केस सामने आये है, चमोली जिले में आज 17 कोरोना केस आये और चम्पावत जिले 16 वही देहरादून जिले में सर्वाधिक 194 और हरिद्वार जिले में 68 नैनीताल जिले में 67 वही पौड़ी जिले में 20 और पिथौरागढ़ जिले में 26 रुद्रप्रयाग जिले में 7 और टिहरी जिले में 10 और उधम सिंह नगर में 47 उत्तरकाशी जिले में 8 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है और अभी तक 740 मरीज इस संक्रमण से ठीक होकर अन्य प्रदेशों में चले गए है।

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल; नेपाल के जेन-जी आंदोलन की आग काठमांडू के उपरांत फैली पूरे नेपाल में,उत्तराखंड के चम्पावत बनबसा से लगे महेंद्रनगर कंचनपुर जिले में सेना ने लगाया कर्फ्यू,नेपाल के एमाले व कांग्रेस के स्थानीय कार्यालय में आगजनी तोड़ फोड़,भारत के बनबसा भारत नेपाल बॉर्डर पर पुलिस एसएसबी अलर्ट पर
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles