उत्तराखण्ड में कोरोना का वार बरकरार,संक्रमण के सारे रिकॉर्ड तोड़ फिर कहर बरपाया एक बार

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- उत्तरारखण्ड में कोरोना संक्रमण रोजाना नए आंकड़ों के साथ अपनी दहशत को लगातार आमजन में बढ़ाता जा रहा है।आज के कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन की करे तो कोरोना के संक्रमन के आकड़ो ने आज सारे पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर संक्रमण का जो आंकड़ा प्रस्तुत किया है वह काफी चिंताजनक है। देहरादून से जारी शनिवार को हेल्थ बुलेटिन के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार आज 2078 कोरोना के नये मामले राज्य के सामने आये है।जो कि अभी तक कोरोना संक्रमण का राज्य में सबसे उच्च आंकड़ा है।

Advertisement
Advertisement

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की कुल संक्रमण की अगर बात करे तो संख्य आंकड़ों के हिसाब से 40085 हो गई है। कोरोना संक्रमण की वजह से आज सूबे में 14 लोगो की अंतिम सांस ली है। राज्य में अभी तक कोरोना की वजह से कुल 478 लोगो ने दम तोड़ दिया है।साथ ही प्रदेश में कोरोना से रिकवर मरीजो की संख्या अब 26,973 पहुँच गई है।जो कि कोरोना से जंग जीत स्वस्थ हो चुके है। स्वस्थ्य हो चुके सभी मरीजो को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Advertisement

उत्तराखण्ड में जिले के हिसाब से आज के कोरोना संक्रमण की अगर बात की जाए तो शनिवार को आयी रिपोर्ट में बागेश्वर में 13,अल्मोडा में 43,चम्पावत में 19, चमोली में 54, देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी गढ़वाल में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 146, उधम सिंह नगर में 397, उत्तरकाशी में 67, नये मामले सामने आए हैं।वही प्रदेश में पेंडिंग कोरोना रिपोर्ट की अगर बात की जाए तो कुल 11,996 लोगो की कोरोना जाँच रिपोर्ट अभी आना बाकी है।जबकि 12,465 मरीजों का उपचार अभी प्रदेश के अस्पतालों में चल रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *