टनकपुर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को भावहीन श्रद्धांजलि अर्पित की। रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने संरक्षक गंगागिरी गोस्वामी के नेतृत्व में सोमवार शाम 6:30 बजे टनकपुर नगर में कैंडल मार्च निकालकर टनकपुर के तुलसीराम चौराहे पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए संगठन ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की है,की सरकार मजबूत पैरवी के आधार पर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने का काम करे।ताकि उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय मिल सके।
संगठन के संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी ने इस अवसर पर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार अपने लोगों को बचाने का कार्य कर रही है, इसलिए सरकार ने रातो रात दोषी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया,ताकि फॉरेंसिक जांच में पुख्ता सबूत हाथ ना लगे। क्योंकि रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य के पिता भाजपा के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री भी रहे हैं।
वही उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने उत्तराखंड सरकार से अपील करी है कि अंकिता के तीनों हत्यारों को 24 घंटे के अंदर फांसी की सजा हर हाल में मिलनी चाहिए। कैंडल मार्च में संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा,प्रचार मंत्री नीलम सिंह,मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी,संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी, रोडवेज मृतक आश्रित रजत कुमार, भूवन चंद्र पांडेय,रामकृष्ण यादव, मनोज वर्मा,नरेश चंद्र भट्ट,श्रीकृष्ण तिवारी शामिल थे।