उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिए जाने की मांग पर टनकपुर रोडवेज में अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने जहां लंबे समय से सरकार से मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने की मांग करती आ रही है।लेकिन सरकार व परिवहन विभाग द्वारा उनकी मांगों पर गौर ना किये जाने के बाद आखिरकार मृतक आश्रित संगठन ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन टनकपुर रोडवेज वर्कशॉप गेट में शुरू कर दिया है।उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में उत्तराखंड रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर परिवहन निगम में आयोजित करने के संबंध में उत्तराखंड सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आगाज टनकपुर रोडवेज वर्कशॉप गेट पर कर जोरदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है सामाजिक जागरूकता,हेलमेट न पहनने से हो रही हैं जानलेवा दुर्घटनाएं

मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के अनुसार संगठन द्वारा शुरू किया गया धरना प्रदर्शन का प्रथम चरण 15 अगस्त 2021 तक चलेगा। 15 अगस्त 2021 को संगठन काला फीता बांधकर काला दिवस मनाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में संगठन 23 अगस्त 2021 से देहरादून मुख्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन करेगा। अगर इसके बावजूद भी उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड रोडवेज के मृतक आश्रितों की मांग को पूरा नहीं करती है तो उसके बाद 1 सितंबर 2021 को देहरादून में ही संगठन के समस्त पदाधिकारी और मृतक आश्रित भाई बहन आत्मदाह जैसे कदम को उठाने पर विवश हो जाएंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी।

उत्तराखण्ड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष गौरव शर्मा, महामंत्री शशांक त्रिपाठी, उपाध्यक्ष नमांशु, प्रचार मंत्री रजत कुमार, संगठन मंत्री कोमल, संगठन संरक्षक गंगागिरी गोस्वामी एवं रोडवेज मृतक आश्रित सोनी, पुष्पा गुप्ता, शांति देवी, अंकित जोशी, अनीता देवी आदि मृतक आश्रित उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार पुणे से 280 पर्यटकों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन आज पहुँचेगी टनकपुर स्टेशन,यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मन्दिर, चाय बागान, मायावती आश्रम के साथ कुमाऊँ के दर्जनों पर्यटक स्थलों को निहारंगे पर्यटक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles