उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिए जाने की मांग पर टनकपुर रोडवेज में अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने जहां लंबे समय से सरकार से मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने की मांग करती आ रही है।लेकिन सरकार व परिवहन विभाग द्वारा उनकी मांगों पर गौर ना किये जाने के बाद आखिरकार मृतक आश्रित संगठन ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन टनकपुर रोडवेज वर्कशॉप गेट में शुरू कर दिया है।उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में उत्तराखंड रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर परिवहन निगम में आयोजित करने के संबंध में उत्तराखंड सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आगाज टनकपुर रोडवेज वर्कशॉप गेट पर कर जोरदार प्रदर्शन किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूड़की में भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,भूमि पूजन कार्यक्रम में आला भाजपा नेताओं ने सीएम के साथ की शिरकत

मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के अनुसार संगठन द्वारा शुरू किया गया धरना प्रदर्शन का प्रथम चरण 15 अगस्त 2021 तक चलेगा। 15 अगस्त 2021 को संगठन काला फीता बांधकर काला दिवस मनाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में संगठन 23 अगस्त 2021 से देहरादून मुख्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन करेगा। अगर इसके बावजूद भी उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड रोडवेज के मृतक आश्रितों की मांग को पूरा नहीं करती है तो उसके बाद 1 सितंबर 2021 को देहरादून में ही संगठन के समस्त पदाधिकारी और मृतक आश्रित भाई बहन आत्मदाह जैसे कदम को उठाने पर विवश हो जाएंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो विशिष्ट अथिति रहे भुवन कापड़ी

उत्तराखण्ड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष गौरव शर्मा, महामंत्री शशांक त्रिपाठी, उपाध्यक्ष नमांशु, प्रचार मंत्री रजत कुमार, संगठन मंत्री कोमल, संगठन संरक्षक गंगागिरी गोस्वामी एवं रोडवेज मृतक आश्रित सोनी, पुष्पा गुप्ता, शांति देवी, अंकित जोशी, अनीता देवी आदि मृतक आश्रित उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विद्या भारती का प्रशिक्षण ले चुके शिक्षक आज की शैक्षिक कसौटी में दे रहे हैं अपनी अलग चमक,
राजकीय कॉलेजों में छात्रों के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं ये शिक्षक
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *