उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने सरकार को अनिश्चितकालीन धरने की फिर दी चेतावनी,9 दिन पहले आश्वाशन पर धरना किया था स्थगित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें


टनकपुर(उत्तराखंड) –उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने सरकार को अनिश्चितकालीन धरने की फिर से चेतावनी देते हुए एसडीएम टनकपुर को ज्ञापन दिया है।9 दिन पहले सीएम कैंप कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे रोडवेज मृतक आश्रितों ने सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर के प्रशासनिक अधिकारी के आश्वाशन पर अपना धरना चार दिनों के लिए स्थगित कर दिया था।लेकिन चार दिनों बाद पुन मृतक आश्रितों ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिए जाने के आश्वाशन पर सीएम कैंप कार्यालय के अधिकारियों से वार्ता की।अधिकारियों के द्वारा पुन उनकी मांगों को जल्द पूरा किए जाने के आश्वाशन के बाद जब मृतक आश्रितों की मांगे पूरी नहीं हुई तो मृतक आश्रितों ने एक बार फिर टनकपुर रोडवेज वर्कशाप में अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी शासन प्रशासन को दे डाली है।

यह भी पढ़ें 👉  चकरपुर: सावन के पहले सोमवार को प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर शिवालय में जलाभिषेक की धूम,कावंडियों सहित दूर दूर से पहुंचे भक्तो ने किया शिव पूजन व जलाभिषेक,भोले नाथ के जयकारों से गूंजा शिवालय

संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने जानकारी दी की सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान के द्वारा दिए गए आश्वासन से अब समस्त रोडवेज मृतक आश्रित अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। संगठन ने अगली रणनीति को लेकर रोडवेज वर्कशॉप गेट टनकपुर के हनुमान मंदिर प्रांगण में आपातकालीन बैठक का आयोजन किया। आपातकालीन बैठक संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में एक बार फिर से रोडवेज वर्कशॉप गेट टनकपुर के हनुमान मंदिर प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की योजना बनाई गई। जिसका लिखित सूचना पत्र श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर पीएम मोदी से मार्गदर्शन किया प्राप्त
यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जिले में बड़ा सड़क हादसा आया सामने, मैक्स जीप अनियंत्रित हो नदी में गिरी,हादसे में आठ लोगो की मौत की सूचना,तीन अन्य घायल

इसके साथ ही सूचना पत्र की एक प्रतिलिपि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर सूचनार्थ एवं एक प्रतिलिपि मंडलीय प्रबंधक संचालन उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर को लिखित तौर पर सूचनार्थ की गई है। सूचना पत्र में अध्यक्ष गौरव शर्मा,उपाध्यक्ष मोहित, संगठन मंत्री अनिता देवी, प्रचार मंत्री नीलम सिंह, रोडवेज मृतक आश्रित सचिन आर्या, रोहित चंद्र, रजत कुमार, कोमल, गीता देवी के हस्ताक्षर है।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles