उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने सरकार को अनिश्चितकालीन धरने की फिर दी चेतावनी,9 दिन पहले आश्वाशन पर धरना किया था स्थगित

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें


टनकपुर(उत्तराखंड) –उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने सरकार को अनिश्चितकालीन धरने की फिर से चेतावनी देते हुए एसडीएम टनकपुर को ज्ञापन दिया है।9 दिन पहले सीएम कैंप कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे रोडवेज मृतक आश्रितों ने सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर के प्रशासनिक अधिकारी के आश्वाशन पर अपना धरना चार दिनों के लिए स्थगित कर दिया था।लेकिन चार दिनों बाद पुन मृतक आश्रितों ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिए जाने के आश्वाशन पर सीएम कैंप कार्यालय के अधिकारियों से वार्ता की।अधिकारियों के द्वारा पुन उनकी मांगों को जल्द पूरा किए जाने के आश्वाशन के बाद जब मृतक आश्रितों की मांगे पूरी नहीं हुई तो मृतक आश्रितों ने एक बार फिर टनकपुर रोडवेज वर्कशाप में अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी शासन प्रशासन को दे डाली है।

Advertisement
Advertisement

संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने जानकारी दी की सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान के द्वारा दिए गए आश्वासन से अब समस्त रोडवेज मृतक आश्रित अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। संगठन ने अगली रणनीति को लेकर रोडवेज वर्कशॉप गेट टनकपुर के हनुमान मंदिर प्रांगण में आपातकालीन बैठक का आयोजन किया। आपातकालीन बैठक संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में एक बार फिर से रोडवेज वर्कशॉप गेट टनकपुर के हनुमान मंदिर प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की योजना बनाई गई। जिसका लिखित सूचना पत्र श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

इसके साथ ही सूचना पत्र की एक प्रतिलिपि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर सूचनार्थ एवं एक प्रतिलिपि मंडलीय प्रबंधक संचालन उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर को लिखित तौर पर सूचनार्थ की गई है। सूचना पत्र में अध्यक्ष गौरव शर्मा,उपाध्यक्ष मोहित, संगठन मंत्री अनिता देवी, प्रचार मंत्री नीलम सिंह, रोडवेज मृतक आश्रित सचिन आर्या, रोहित चंद्र, रजत कुमार, कोमल, गीता देवी के हस्ताक्षर है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *