उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का शिष्टमंडल जल्द देहरादून जा सीएम से करेगा मुलाकात,सीएम के समक्ष निगम में मृतक आश्रितों को समायोजित करने का रखेगा मांग पत्र

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की मासिक बैठक का रोडवेज वर्कशाप के मुख्य गेट पर आयोजन किया गया। संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में हुई बैठक में निर्णय लिया गया की संगठन का एक शिष्टमंडल जल्द ही मृतक आश्रितों की नियुक्ति से संबंधित ज्ञापन देहरादून जाकर सीएम धामी को सौंपेगा।

उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की मासिक बैठक में संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में यह तय किया गया कि संगठन के पांच पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में शीघ्र नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून मुख्यमंत्री आवास जाकर मुलाकात करेगा।शिष्टमंडल में संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा,उपाध्यक्ष अंजू पाल,प्रचार मंत्री नीलम सिंह,मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी एवं सूरज भारद्वाज और संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी शामिल रहेंगे।

बैठक के दौरान संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा का संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं मृतक आश्रितों से कहा कि रोडवेज के मृतक आश्रितों की परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया की फाइल कार्मिक विभाग में गतिशील है। शीघ्र ही रोडवेज के मृतक आश्रितो की फाइल कार्मिक विभाग से वित्त विभाग में जाने की संभावना है। आपको बताते चलें अध्यक्ष गौरव शर्मा का संगठन के सभी पदाधिकारियों से साथ ही साथ यह भी कहना था कि अब रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितो का भविष्य सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों में है अब जो करना है सीएम धामी को ही करना है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

संगठन की मासिक बैठक में अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ उपाध्यक्ष अंजू पाल,संगठन मंत्री कोमल एवं अनीता देवी,प्रचार मंत्री नीलम सिंह, मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी एवं सूरज भारद्वाज और संगठन संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page