उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने प्रदेश के सीएम पुष्कर धामी से लगाई गुहार,अनुकंपा पर नोकरी पर समायोजित करो सरकार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखण्ड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन टनकपुर द्वारा जहां लंबे समय से उत्तराखण्ड शासन से अनुकम्पा के आधार पर परिवहन निगम में नोकरी की मांग की जा रही है।लेकिन आज तक संगठन की मांगों पर सरकार संजीदा नही हो पाई है।इसलिए खटीमा दौरे पर पहुँचे प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी से रविवार को उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में संगठन द्वारा रोडवेज के सभी मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर समायोजित करने के संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को ज्ञापन सौंप गुहार लगाई गई। खटीमा फाइबर लिमिटेड लोहियाहेड रोड स्थित गेस्ट हाउस में जाकर सीएम को अपना मांगपत्र सौंपा। वही सीएम पुष्कर धामी ने भी संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा को आश्वस्त किया कि जल्द उनकी मांगों पर वह निर्णय लेंगे।

वही रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम मांग रखी कि उत्तराखंड रोडवेज मैं मृतक आश्रित की भर्ती में वर्ष 2017 से उत्तराखंड सरकार के द्वारा रोक लगाई हुई है। जिस कारण से उत्तराखंड रोडवेज के समस्त मृतक आश्रित आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं कुछ मृतक आश्रित भाई बहन तो ऐसे हैं जिनकी पारिवारिक स्थिति बहुत ही दयनीय है और अपने परिवार का भरण पोषण भी बहुत मुश्किल से कर पा रहे हैं। संगठन ने मुख्यमंत्री जी से मांग की है की परिवहन निगम में समस्त रोडवेज की मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर 1 महीने के भीतर समायोजित किया जाए।अगर एक माह में रोडवेज मृतक आश्रितों को समायोजित नही किया जाता है तो संगठन देहरादून परेड ग्राउंड जाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी।

वही ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा, महामंत्री शशांक त्रिपाठी, उपाध्यक्ष नमांशु, कार्यकारी अध्यक्ष मोहित, प्रचार मंत्री रजत कुमार, कोषाध्यक्ष सचिन आर्या, राहुल यादव, कोमल, रोहित चंद, गोपी देवी, श्रवण सिंह,शांति देवी,पार्वती देवी, देवकी देवी आदि मृतक आश्रित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page