उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर कार्मिक सचिव को संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय टनकपुर के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल को सौंपा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- उत्तराखंड रोडवेज के मृतक आश्रितों ने उत्तराखंड परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर समायोजन से संबंधित अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर कार्मिक सचिव शैलेश बगौली को संबोधित ज्ञापन संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल को सौंपा। इससे पहले भी संगठन कई बार धरना प्रदर्शन एवं तहसील स्तर पर ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री को अपनी 1 सूत्रीय मांग से अवगत करा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा कार्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा दिवस,पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता की ली गई शपथ,स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का भी हुआ शुभारंभ

लेकिन अभी तक उत्तराखंड सरकार ने संगठन की एक सूत्रीय मांग को पूरा नहीं किया है,जबकि मृतक आश्रित संगठन लगातार अपनी मांग को लेकर आंदोलनरत है। संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के अनुसार मृतक आश्रितो को विगत 6 सालों में शासन व प्रशासन से आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है।बुधवार को एक बार फिर संगठन के पदाधिकारियों ने कार्मिक विभाग के सचिव को संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय टनकपुर के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल के द्वारा सचिव कार्मिक उत्तराखंड शासन को भेजा है। साथ ही उत्तराखंड सरकार से गुहार लगाई है की अन्य निगमों की भांति उत्तराखंड परिवहन निगम के मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में सरकार द्वारा जल्द से जल्द समायोजित किया जाए।ताकि रोडवेज मृतक आश्रित परिवार सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात,विभिन्न मांगो को सीएम के समक्ष रखा,सीएम ने शिक्षको को समस्याओं को सुन प्राथमिकता के साथ समाधान का दिया आश्वाशन

संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में प्रचार मंत्री नीलम सिंह,रोडवेज मृतक आश्रित अंजू पाल, रजत कुमार,गीता देवी एवं संगठन के संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए विशेष अभियान में भारी मात्रा में कच्ची शराब की बरामद,अवैध कच्ची शराब निर्माण की भट्टियों को भी किया ध्वस्त,सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन कन्याल के नेतृत्व में चला अभियान
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles