उत्तराखण्ड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के सदस्यों ने सीएम पुष्कर धामी से देहरादून मिल नौकरी दिए जाने की लगाई गुहार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन टनकपुर द्वारा जहां लंबे समय से अनुकंपा के आधार पर रोडवेज में नौकरी दिए जाने को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक शासन प्रशासन ने उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की मांगों को अनसुना किया हुआ है। इसलिए मृतक आश्रित संगठन के सदस्यों ने देहरादून पहुंच प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से मिल उनसे अनुकंपा के आधार पर प्रदेश के सभी मृतक आश्रितों को रोडवेज में नौकरी दिए जाने की गुहार लगाई है।

चंपावत विधानसभा के विधायक कैलाश गहतोड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री से मिले उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के सदस्यों ने सीएम के समक्ष जहां अपने मागपत्र को रखा। वहीं उन्होंने सीएम से कहा कि परिवहन विभाग द्वारा 2017 से मृतक आश्रितों की नौकरी में रोक लगा रखी है जिसके चलते वर्तमान में तमाम मृतक आश्रित परिवार आर्थिक स्थिति खराब होने से जूझ रहे हैं। लगातार अनेकों माध्यम से सरकार से गुहार लगाने के बावजूद भी उन्हें आज तक नौकरी पर समायोजित नहीं किया गया है। जिससे म्रतक आश्रित परिवार आर्थिक व मानसिक परेशानी झेलने को मजबूर है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: पत्रकारों के हितों के संवर्धन एवं स्वच्छ पत्रकारिता के माहौल को बनाने हेतु उत्तराखंड मीडिया क्लब खटीमा का हुआ उदय,संस्था के अध्यक्ष बने दीपक तो सचिव पद पर गोरख नाथ की हुई ताजपोशी,जल्द होगा कार्यकारणी का गठन

उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के सदस्यों ने सीएम धामी से कहा कि भारतीय जनता पार्टी आलाकमान द्वारा आपको युवा मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद उनकी उम्मीदें जगी है की वह प्रदेश के उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की मांगों को जल्द पूरा कर अनुकंपा के आधार पर प्रदेश के सभी मृतक आश्रितों को रोडवेज में नौकरी पर समायोजित करने का कार्य करेंगे। इसलिए उनकी सीएम से गुहार है कि उत्तराखंड रोडवेज के मृतक आश्रित परिवारों की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए वर्ष 2017 से भर्ती पर लगाई रोक हटा प्रदेश के सभी रोडवेज मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी पर समायोजित किया जाए ताकि मृतक आश्रित परिवार भी समाज में एक सम्मानजनक स्थिति के साथ अपना जीवन यापन कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली के वांण गांव में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से सिद्ध पीठ लाटू मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के खुले,सीएम धामी ने चमोली के वांण गांव में पहुंच लाटू धाम में पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख समृद्धि और कल्याण की करी कामना

सीएम पुष्कर धामी से देहरादून मिल अपनी मांगों को रखने वालों में उत्तराखण्ड रोडवेज म्रतक आश्रित संगठन के उपाध्यक्ष नमांशु,प्रचार मंत्री रजत कुमार,संगठन सदस्य गौरव बड़ोनी, अंकित उनियाल ,मोहित शर्मा,शिव प्रसाद जोशी व सचिन आर्या मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles