उत्तराखण्ड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के सदस्यों ने सीएम पुष्कर धामी से देहरादून मिल नौकरी दिए जाने की लगाई गुहार

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन टनकपुर द्वारा जहां लंबे समय से अनुकंपा के आधार पर रोडवेज में नौकरी दिए जाने को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक शासन प्रशासन ने उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की मांगों को अनसुना किया हुआ है। इसलिए मृतक आश्रित संगठन के सदस्यों ने देहरादून पहुंच प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से मिल उनसे अनुकंपा के आधार पर प्रदेश के सभी मृतक आश्रितों को रोडवेज में नौकरी दिए जाने की गुहार लगाई है।

Advertisement
Advertisement

चंपावत विधानसभा के विधायक कैलाश गहतोड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री से मिले उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के सदस्यों ने सीएम के समक्ष जहां अपने मागपत्र को रखा। वहीं उन्होंने सीएम से कहा कि परिवहन विभाग द्वारा 2017 से मृतक आश्रितों की नौकरी में रोक लगा रखी है जिसके चलते वर्तमान में तमाम मृतक आश्रित परिवार आर्थिक स्थिति खराब होने से जूझ रहे हैं। लगातार अनेकों माध्यम से सरकार से गुहार लगाने के बावजूद भी उन्हें आज तक नौकरी पर समायोजित नहीं किया गया है। जिससे म्रतक आश्रित परिवार आर्थिक व मानसिक परेशानी झेलने को मजबूर है।

Advertisement

उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के सदस्यों ने सीएम धामी से कहा कि भारतीय जनता पार्टी आलाकमान द्वारा आपको युवा मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद उनकी उम्मीदें जगी है की वह प्रदेश के उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की मांगों को जल्द पूरा कर अनुकंपा के आधार पर प्रदेश के सभी मृतक आश्रितों को रोडवेज में नौकरी पर समायोजित करने का कार्य करेंगे। इसलिए उनकी सीएम से गुहार है कि उत्तराखंड रोडवेज के मृतक आश्रित परिवारों की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए वर्ष 2017 से भर्ती पर लगाई रोक हटा प्रदेश के सभी रोडवेज मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी पर समायोजित किया जाए ताकि मृतक आश्रित परिवार भी समाज में एक सम्मानजनक स्थिति के साथ अपना जीवन यापन कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान

सीएम पुष्कर धामी से देहरादून मिल अपनी मांगों को रखने वालों में उत्तराखण्ड रोडवेज म्रतक आश्रित संगठन के उपाध्यक्ष नमांशु,प्रचार मंत्री रजत कुमार,संगठन सदस्य गौरव बड़ोनी, अंकित उनियाल ,मोहित शर्मा,शिव प्रसाद जोशी व सचिन आर्या मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  द इंडियन एक्सप्रेस' की वर्ष 2023 के लिए जारी की सूची
में देश के 100 मोस्ट पॉवर फुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के सीएम धामी भी हुए शामिल
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *