उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की कार्यकारिणी को किया गया भंग,अधिकतर संगठन सदस्यों द्वारा ठेका प्रथा के माध्यम से परिवहन निगम में परिचालक की नौकरी के लिए अप्लाई करने से आहत संगठन पदाधिकारियों ने भंग की कार्यकारणी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें


टनकपुर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की अति आवश्यक एवं अंतिम बैठक मंगलवार को शहर के कर्मचारी कॉलोनी वार्ड नंबर 6 दयानंद इन्टर कालेज में संगठन के संरक्षक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी गंगा गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वर्तमान अध्यक्ष गौरव शर्मा के द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि रोडवेज मृतक आश्रित संगठन से जुड़े तमाम सदस्यों के द्वारा ठेका प्रथा के माध्यम से परिवहन निगम में परिचालक की नौकरी करने का जो निर्णय लिया गया है इससे संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का मनोबल टूटा है कई रोडवेज मृतक आश्रित परिचालक की भर्ती में एजेंसी के माध्यम से अप्लाई कर चुके हैं।जिसके कारण संगठन की शक्ति एवं रणनीतिक ताकत कमजोर हुई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो विशिष्ट अथिति रहे भुवन कापड़ी

वर्तमान स्थिति को देखते हुए संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा के द्वारा उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन को भंग करने का प्रस्ताव आज की बैठक में रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूड़की में भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,भूमि पूजन कार्यक्रम में आला भाजपा नेताओं ने सीएम के साथ की शिरकत

इस प्रस्ताव पर महामंत्री अंजू पाल,संगठन मंत्री अनीता देवी,कोषाध्यक्ष नीलम सिंह, समाज सेविका नमिता जोशी और ज्योति के द्वारा अपना पूर्ण समर्थन दिया गया। संरक्षक गंगा गिरि गोस्वामी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के विचारों को सुनते हुए सर्वसम्मति से उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन को आज और अभी से भंग कर दिया है,

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की भारी आवाजाही से बड़ा सामाजिक खतरा,एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से मिलकर दिया ज्ञापन

गोस्वामी के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति विशेष उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के नाम का उपयोग नहीं कर पाएगा। व्यक्तिगत रूप से समस्त रोडवेज मृतक आश्रित शासन प्रशासन को परिवहन निगम में नियुक्ति से संबंधित अपना मांग पत्र स्वयं भेजने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *