उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का एक सूत्रीय मांग को लेकर धरना सातवे दिन भी जारी,मौन व्रत धारण कर शांति पूर्वक तहसील परिसर टनकपुर में दिया धरना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का एक सूत्रीय मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना सातवें दिन भी जारी रहा।आंदोलित संगठन के सदस्यो ने सिर पर हरा रिबन बांधकर मौन व्रत धारण कर शांति पूर्वक धरना दिया।
गौरतलब है की उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन लंबे समय से अनुकंपा के आधार पर उत्तराखंड रोडवेज की मृतक आश्रितों को निगम में समायोजित करने की मांग कर रहा है। लेकिन अभी तक उनकी मांग को सरकार व विभाग द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। जिसको लेकर मृतिका से संगठन लगातार अपने आंदोलन को विभिन्न तरीकों से गति देने का कार्य कर रहा है।

अपनी मांगों को लेकर पिछले सात दिनों टनकपुर तहसील में धरना प्रदर्शन कर रहे उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के सदस्यों ने मौन व्रत रख अवसर पर हरा फीता बांधकर विरोध दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

साथ ही उत्तराखंड सरकार से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के तहसील प्रांगण में सातवे दिन भी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सरकार के विरुद्ध आक्रोशित होकर सिर पर हरा रिबन बांधकर एवं मौन व्रत धारण कर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया।

संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया की उत्तराखंड सरकार से रोडवेज के समस्त मृतक आश्रित परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर स्थाई नियुक्ति दिए जाने की मांग कर रहे है।विगत पाँच वर्षो से भी अधिक समय से आंदोलित एक सूत्रीय मांग को लेकर उनके संगठन ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का शंखनाद 13 सितंबर 2022 से कर दिया था। लेकिन अभी तक संगठन के रोडवेज मृतक आश्रितों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। आश्वासन के नाम पर कुछ समय तक धरने को स्थगित करने के बाद संगठन ने 26 सितंबर 2022 से टनकपुर तहसील प्रांगण में एक बार फिर से अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी थी। संगठन ने आज सातवे दिन शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध अपने गुस्से का इजहार किया। इसके साथ ही संगठन ने धरने के सातवे दिन भी डोनेशन अभियान चलाया।इस डोनेशन से जितनी भी धनराशि एकत्रित होगी,उस धनराशि से रोडवेज के मृतक आश्रितों का एक शिष्टमंडल माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से मिलने टनकपुर से देहरादून जाएगा।क्योंकि संगठन के किसी भी मृतक आश्रित के पास देहरादून जाने के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं है संगठन के सभी मृतक आश्रितों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है।सभी मृतक आश्रित आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं,लेकिन डबल इंजन की इस सरकार को उत्तराखंड के रोडवेज मृतक आश्रितों की कोई चिंता नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश

संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ धरने पर बैठने वालों में संगठन मंत्री अनिता देवी,प्रचार मंत्री नीलम सिंह, संगठन के मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी,रोडवेज मृतक आश्रित सचिन आर्या,कोमल,अंजू पाल,पुष्पा गुप्ता,गीता देवी,शांति देवी शामिल थी।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम नें टनकपुर की नई बस्ती में अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में "पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी" का किया आयोजन, पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित तमाम जानकारियों को किया साझा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles