उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का एक सूत्रीय मांग को लेकर धरना सातवे दिन भी जारी,मौन व्रत धारण कर शांति पूर्वक तहसील परिसर टनकपुर में दिया धरना

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का एक सूत्रीय मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना सातवें दिन भी जारी रहा।आंदोलित संगठन के सदस्यो ने सिर पर हरा रिबन बांधकर मौन व्रत धारण कर शांति पूर्वक धरना दिया।
गौरतलब है की उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन लंबे समय से अनुकंपा के आधार पर उत्तराखंड रोडवेज की मृतक आश्रितों को निगम में समायोजित करने की मांग कर रहा है। लेकिन अभी तक उनकी मांग को सरकार व विभाग द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। जिसको लेकर मृतिका से संगठन लगातार अपने आंदोलन को विभिन्न तरीकों से गति देने का कार्य कर रहा है।

Advertisement
Advertisement

अपनी मांगों को लेकर पिछले सात दिनों टनकपुर तहसील में धरना प्रदर्शन कर रहे उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के सदस्यों ने मौन व्रत रख अवसर पर हरा फीता बांधकर विरोध दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित

साथ ही उत्तराखंड सरकार से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के तहसील प्रांगण में सातवे दिन भी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सरकार के विरुद्ध आक्रोशित होकर सिर पर हरा रिबन बांधकर एवं मौन व्रत धारण कर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया।

संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया की उत्तराखंड सरकार से रोडवेज के समस्त मृतक आश्रित परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर स्थाई नियुक्ति दिए जाने की मांग कर रहे है।विगत पाँच वर्षो से भी अधिक समय से आंदोलित एक सूत्रीय मांग को लेकर उनके संगठन ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का शंखनाद 13 सितंबर 2022 से कर दिया था। लेकिन अभी तक संगठन के रोडवेज मृतक आश्रितों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। आश्वासन के नाम पर कुछ समय तक धरने को स्थगित करने के बाद संगठन ने 26 सितंबर 2022 से टनकपुर तहसील प्रांगण में एक बार फिर से अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी थी। संगठन ने आज सातवे दिन शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध अपने गुस्से का इजहार किया। इसके साथ ही संगठन ने धरने के सातवे दिन भी डोनेशन अभियान चलाया।इस डोनेशन से जितनी भी धनराशि एकत्रित होगी,उस धनराशि से रोडवेज के मृतक आश्रितों का एक शिष्टमंडल माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से मिलने टनकपुर से देहरादून जाएगा।क्योंकि संगठन के किसी भी मृतक आश्रित के पास देहरादून जाने के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं है संगठन के सभी मृतक आश्रितों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है।सभी मृतक आश्रित आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं,लेकिन डबल इंजन की इस सरकार को उत्तराखंड के रोडवेज मृतक आश्रितों की कोई चिंता नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ धरने पर बैठने वालों में संगठन मंत्री अनिता देवी,प्रचार मंत्री नीलम सिंह, संगठन के मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी,रोडवेज मृतक आश्रित सचिन आर्या,कोमल,अंजू पाल,पुष्पा गुप्ता,गीता देवी,शांति देवी शामिल थी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *