उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का एक सूत्रीय मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी रहा जारी,सरकार से अनुकंपा के आधार पर स्थाई नियुक्ति देने की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का तहसील परिसर टनकपुर में धरना प्रदर्शन


टनकपुर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने उत्तराखंड सरकार से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के तहसील प्रांगण में तीसरे दिन भी अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा।इस दौरान संगठन के सदस्यो ने सरकार के खिलाफ आक्रोशित होकर जोरदार नारेबाजी भी की।

हम आपको बताते की मृतक आश्रित संगठन की सरकार से रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर स्थाई नियुक्ति देने की मांग पिछले पाँच वर्षो से चली आ रही है।लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है।इसलिए संगठन के सदस्यो ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का शंखनाद 13 सितंबर 2022 से कर दिया था। लेकिन सरकार व सरकार के नुमाइंदों के द्वारा मृतक आश्रित संगठन के लोगो को सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल पाया है।

इस मौके पर मृतक आश्रित संगठन ने अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को उत्तराखंड सरकार द्वारा परिवहन निगम में स्थाई नियुक्ति दिए जाने की मांग की है। साथ ही प्रदेश के परिवहन मंत्री चंदन राम दास को संबोधित ज्ञापन टनकपुर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ,उपाध्यक्ष मोहित, संगठन मंत्री अनिता देवी,प्रचार मंत्री नीलम सिंह,संगठन के दोनों मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी एवं सूरज भारद्वाज,संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी,रोडवेज मृतक आश्रित कोमल,रजत कुमार,रोहित चंद,गीता देवी,अंजू पाल,प्रमोद चंद्र, शुभम कापड़ी शामिल थे।संगठन को सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति ने भी आजीवन तक अपना पूर्ण समर्थन दिया है। समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश गोस्वामी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों से कहा जब तक उनके शरीर में जान है, तब तक में वह रोडवेज मृतक आश्रितो के इस संघर्ष में मरते दम तक सहयोग करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page