उत्तराखंड एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने खटीमा नगर में जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू ना होने पर जल संस्थान कार्यालय का किया घेराव,ज्ञापन सौंप पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने की रखी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू ना होने पर उत्तराखंड एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।साथ ही जल संस्थान के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप नगर की जलापूर्ति व्यवस्था को दुरस्त किए जाने की मांग भी रखी।

खटीमा नगर की जलापूर्ति के पिछले कुछ दिनों से बाधित होने ,घरों में गंदा आने व गर्मी के सीजन में पेयजल को लेकर आमजन के परेशान होने पर उत्तराखंड एकता मंच के अध्यक्ष कामिल खान के नेतृत्व में उत्तराखंड एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान का घेराव किया।साथ ही संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंप अभिलंभ व्यवस्था को दुरस्त किए जाने की मांग रखी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

उत्तराखंड एकता मंच के अध्यक्ष कामिल खान व मनोज बाधवा ने मीडिया को बताया की शहर में भीषण गर्मी के बावजूद जल संस्थान शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं कर पा रहा है इसको लेकर संगठन के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया एवं जल्द से जल्द पूरे शहर में जलापूर्ति सुचारू करने की अधिकारियों से मांग की। उत्तराखंड एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद जल संस्थान शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को जलापूर्ति सुचारू रूप से नहीं दे पा रहा है जिससे जल उपभोक्ता काफी परेशान है उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द जलापूर्ति सुचारू की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  आक्रोश: टनकपुर में अराजक तत्वों द्वारा वरिष्ट पत्रकार व परिजनों पर दिन दहाड़े हुए जानलेवा हमले से जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश,जिला पत्रकार संगठन ने डीएम एसपी से मिल आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की करी मांग,

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संगठन अध्यक्ष कामिल खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज वाधवा, अमानत हुसैन शमशाद सैफी आलोक गोयल, हाफिजुर रहमान,
अनवार अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles