उत्तराखंड एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने खटीमा नगर में जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू ना होने पर जल संस्थान कार्यालय का किया घेराव,ज्ञापन सौंप पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने की रखी मांग



खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू ना होने पर उत्तराखंड एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।साथ ही जल संस्थान के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप नगर की जलापूर्ति व्यवस्था को दुरस्त किए जाने की मांग भी रखी।

खटीमा नगर की जलापूर्ति के पिछले कुछ दिनों से बाधित होने ,घरों में गंदा आने व गर्मी के सीजन में पेयजल को लेकर आमजन के परेशान होने पर उत्तराखंड एकता मंच के अध्यक्ष कामिल खान के नेतृत्व में उत्तराखंड एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान का घेराव किया।साथ ही संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंप अभिलंभ व्यवस्था को दुरस्त किए जाने की मांग रखी।

उत्तराखंड एकता मंच के अध्यक्ष कामिल खान व मनोज बाधवा ने मीडिया को बताया की शहर में भीषण गर्मी के बावजूद जल संस्थान शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं कर पा रहा है इसको लेकर संगठन के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया एवं जल्द से जल्द पूरे शहर में जलापूर्ति सुचारू करने की अधिकारियों से मांग की। उत्तराखंड एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद जल संस्थान शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को जलापूर्ति सुचारू रूप से नहीं दे पा रहा है जिससे जल उपभोक्ता काफी परेशान है उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द जलापूर्ति सुचारू की जाए।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संगठन अध्यक्ष कामिल खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज वाधवा, अमानत हुसैन शमशाद सैफी आलोक गोयल, हाफिजुर रहमान,
अनवार अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

