उत्तराखंड एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने खटीमा कोतवाली के माध्यम से एसएसपी को भेजा ज्ञापन, खटीमा में नशा सट्टा व जुए पर अंकुश लगाने की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड एकता मंच के अध्यक्ष कामिल खान के नेतृत्व में उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को खटीमा कोतवाली प्रभारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।ज्ञापन के माध्यम से उत्तराखण्ड एकता मंच द्वारा खटीमा के वार्ड नंबर 15 चंद्र वाटिका एवं शहर के विभिन्न हिस्सों में जुए के फड़ लगाकर जुए का कारोबार एवं सट्टा लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

खटीमा कोतवाली में पुलिस को ज्ञापन देते उत्तराखंड एकता मंच के कार्यकर्ता

इस अवसर पर उत्तराखण्ड एकता मंच अध्यक्ष कामिल खान ने कहा कि उधम सिंह नगर में जुए एवं सट्टे के कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत सीमांत खटीमा में भी असामाजिक काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की उत्तराखण्ड एकता मंच मांग करता है।इसके साथ ही खटीमा क्षेत्र में बाहर से आए लोगों का सत्यापन किये जाने की पुलिस प्रशासन से अपील करता है।क्योंकि पिछले कुछ समय से अपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोग खटीमा क्षेत्र में आकर जुआ, सट्टा एवं अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रह नशे का कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।

इसलिए पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाये।इस अवसर पर पुलिस को ज्ञापन देने वालों में उत्तरांचल एकता मंच के अध्यक्ष कामिल खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज वाधवा, हाफिजुर रहमान, अमानत हुसैन ,सूरज राठौर, शान मियां ,बबलू सैफी ,सलीम अहमद रिजवी, मोहित भट्ट, सलाउद्दीन अंसारी, हरिदत्त भट्ट आदि कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page