उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी / आंदोलनकारी संगठन ने दून में इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन हेतु सीएम धामी को दी शुभकामनाएं,राज्य आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों को सीएम द्वारा जल्द पूरा किए जाने का भी जताया भरोसा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी/ आंदोलनकारी संगठन ने टनकपुर एसडीएम व मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन भेज अपने संगठन की और से दून में इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन की बहुत-बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी है।साथ ही उम्मीद जताई कि प्रदेशवासियो को शीघ्र ही धरातल पर इसके सकारात्मक परिणाम नजर आएंगे, विशेषकर पहाड़ी जिलों में उद्योग स्थापित होने की आस पूरी होगी सरकार को इस पर आगे भी ठोस कार्य योजना बनाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

राज्य आंदोलनकारी संगठन ने पत्र के माध्यम से कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सीएम पर पर आसीन होने के बाद अनवरत राज्यहित में विकास कार्य कर राज्य को आगे ले जाने का कार्य कर रहे है।उनके प्रयासों के अब सुखद परिणाम भी सामने आने लगे है।इन्वेस्टर समिट के माध्यम से पर्वतीय प्रदेश में उद्योगों को आमंत्रित कर राज्य सरकार रोजगार के अवसर बड़ाने के साथ राज्य को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के भी प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

अपने ज्ञापन के माध्यम से राज्य आंदोलनकारी संगठन ने इसके साथ ही राज्य सरकार से मांग कर अपील करी की सीएम धामी जल्द से जल्द 10% क्षैतिज आरक्षण विधेयक की औपचारिकता को पूरी करने के लिए विधानसभा का सत्र जल्द बुलाया जाए ताकि पुनः राज्य आंदोलनकारी / आश्रितों को नव वर्ष से रिक्त पदों पर लाभ मिल सके इस महत्वपूर्ण विषय पर अगर देरी हुई तो प्रदेश में सारी भर्तियां हाथ से निकल जाएगी उसके बाद आरक्षण का कोई लाभ आंदोलनकारियों को नहीं मिल पाएगा।इसके साथ ही राज्य सरकार एक समान पेंशन का जिओ भी जल्द लाए ताकि आंदोलनकारियों को सम्मान पूर्वक पेंशन मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

आंदोलनकारियों ने इस अवसर पर कहा की उन्हे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखंड के राज्य निर्माण सेनानियों /आंदोलनकारी की महत्वपूर्ण मांगों को राज्य सरकार जेएलएस पूर्ण करेगी।

एसडीएम व सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपने वालों में उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी/ आंदोलनकारी संगठन के
हरीश चन्द्र कलौनी व गंगा गिरी गोस्वामी वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles