उत्तराखंड एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने 5000 का इनामी शातिर लुटेरा किया गिरफ्तार

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)- उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 5000 का ईनामी व रुद्रपुर का शातिर लूटेरा जो कि पिछले 3 वर्षो से फरार चल रहा था, उसे गिरफ्तार करने में बड़ी अफलता प्राप्त की है।उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक के निर्देशो पर ईनामी बदमाशों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाये जाने के दौरान इस सफलता को प्राप्त किया है।

Advertisement
Advertisement

इस कार्यवाही में उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों में इनामी बदमाशों की तलाश में सक्रिय थी। 6 अप्रेल को उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि रुद्रपुर का बदमाश तथा जनपद उधम सिंह नगर के 5000/-रूपये का शातिर ईनामी कुणाल सैनी उर्फ़ केशव सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी, निवासी ग्राम मटकोटा रोड भूरारानी, रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर गुरुग्राम गुड़गांव में है। इस पर एस0टी0एफ0 की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एम0पी0सिंह, के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। सूचना पर तत्काल एक टीम गुरुग्राम गुड़गांव भेजी गई। एसटीएफ टीम को शातिर अपराधी के सम्बन्ध में जानकारी मिली थी कुणाल सैनी उर्फ़ केशव सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी, निवासी ग्राम मटकोटा रोड भूरा रानी रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर गुरुग्राम गुड़गांव में किसी फैक्ट्री में छिपकर नौकरी कर रहा है। जहां पर गुरुग्राम पुलिस की मदद से कुणाल सैनी उपरोक्त को एक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह रुद्रपुर से फरार होकर गुरुग्राम गुड़गांव में एक फैक्ट्री मे नौकरी कर रहा था। तथा गुरुग्राम गुड़गांव में रह रहा था। अभियुक्त से एसटीएफ द्वारा विस्तृत पूछताछ भी की गई है।पकड़े गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास – 1-मु0अ0सं0- 630/2017, धारा 392/411 भा0द0 वि0, 2- मु0अ0सं0- 631/2017, धारा 392/411 भा0द0 वि0 , 3-मु0अ0सं0- 632/2017, धारा 392/411 भा0द0 वि0, 4-मु0अ0सं0- 74/2018, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट है।आरोपी इनामी बदमाश कोगिरफ्तारी करने वाली टीम में एस0टी0एफ0, कुमाँयू युनिट, पन्तनगर टीम.उप निरीक्षक के0जी0 मठपाल2.का0 गुरवंत सिंह,का0 प्रमोद रौतेला,का0 संजय कुमार व का0 सुरेंद्र सिंह कनवाल मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *