उत्तराखंड टेलेंट:झूलाघाट की आरती भट्ट के सफल निर्देशन पर बनी बालीवुड फिल्म हंड्रेड ड्रेसेज एक अगस्त को यू ट्यूब प्लेटफार्म पर होगी रिलीज,आप भी देखिए फिल्म का शानदार ट्रेलर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिथौरागढ़(उत्तराखंड)- उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जहां उत्तराखंड की कई युवा प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है। वही देवभूमि उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के झुलाघाट निवासी युवा निर्देशकों राइटर आरती भट्ट अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म को लेकर जनता के बीच आ रही है। झूलाघाट के दोली गांव निवासी आरती भट्ट ने बालीवुड फिल्म हंड्रेड ड्रेसेज में बतौर निर्देशक व लेखिका के रूप में काम कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आरती की यह पहली फिल्म है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: ईको ब्रिक्स, पौध रोपण, स्वच्छता अभियान के अलावा अब सामाजिक कार्यों मे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति - दीपा देवी, अध्यक्ष

सीमित संसाधनों के बावजूद आरती ने विषम परिस्थितियों में खुद के बंदोबस्त प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया है। आरती ने बताया कि इस फिल्म में सभी किरदार नए हैं, लेकिन अब उन्हें इस फिल्म को रिलीज करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म में कोई बड़ा एक्टर नहीं होने के कारण उन्हें फिल्म रिलीज करने में बालीवुड से सहयोग नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण उन्होंने इस फिल्म को अब सीधे जनता के सामने प्रस्तुत करने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब चैनल का सहारा लिया है। आरती ने लोगों से उनके बंदोबस्त प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइव करके अपनी प्रतिक्रिया देकर सहयोग करने की अपील की है, ताकि बालीवुड में बदलाव लाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिले के टनकपुर स्थित अम्बेडकर नगर मे मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा,मृतक महिला के परिजनों में छाया कोहराम,
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ झूलाघाट निवासी युवा निर्देशक व लेखक आरती भट्ट

आरती की फिल्म एक अगस्त को यू ट्यूब प्लेटफार्म पर होगी रिलीज होगी

उत्तराखंड की बेटी आरती को अपनी पहली फिल्म को लेकर जनता से काफी उम्मीदें है। युवा निर्देशक आरती के अनुसार फिल्म को बनाने में टीम के सभी सदस्यों ने अपनी जमा पूंजी लगाई है। सभी कलाकार विभिन्न प्रांतों से है। एक अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म को जनता असीम प्यार देकर नया इतिहास रचेगी। भविष्य में आरती संस्कृति एवं परंपरा पर आधारित कुमाऊंनी वीडियो एलबम बनाकर धूम मचाना चाहती है। फिलहाल अभी अपनी फिल्म हंड्रेड ड्रेसेज की कामयाबी के बाद ही अगला कदम उठाएंगी। वही पिथौरागढ़ की बेटी आरती भट्ट ने जनता से यूट्यूब प्लेटफार्म में उनकी फिल्म
हंड्रेड ड्रेसेज को अपना असीम प्यार देने का भी अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्म दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम,हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्म दिवस,मैराथन दौड़, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति एवं स्वच्छता का संकल्प आयोजित किए गए
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles