उत्तराखण्ड विहिप के फायर ब्रांड नेता रंदीप भाई पोखरिया बने सह प्रांत मंत्री उत्तराखण्ड,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)-उत्तराखण्ड के विश्व हिंदू परिषद के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले रंदीप भाई पोखरिया को विश्व हिंदू परिषद द्वारा एक बार फिर प्रमुख जिम्मेदारी से नवाजा है।रंदीप भाई पोखरिया को विश्व हिंदी परिषद का सह प्रांत मंत्री उत्तराखण्ड बनाया गया।उत्तराखण्ड के सह प्रान्त मंत्री बनने पर शोशल मीडिया में विहिप नेता रंदीप पोखरिया को लगातार बधाई मिल रही है।

Advertisement
Advertisement

रंदीप भाई पोखरिया जहां छात्र जीवन से विद्यार्थी परिषद से जुड़ चुके थे।वही हिंदुत्व विचारधारा के चलते बजरंग दल व विहिप के विभिन्न पदों पर रहकर हिंदुत्व विचारधारा के संवर्धन व संरक्षण के लिए काम किया।वही वह वर्तमान में बजरंग दल के क्षेत्रीय गौरक्षा प्रमुख व्रज प्रांत की जिम्मेदारी निभा रहे है।विहिप नेता रंदीप जहां ओजस्वी वक्ता के रूप में अपनी अलग पहचान रखते है।वही सामाजिक मुद्दों को लेकर भी शोशल मीडिया में रंदीप पोखरिया की सक्रियता बनी रहती है।

Advertisement

विहिप द्वारा सह प्रान्त मंत्री उत्तराखण्ड नियुक्त किये गए रंदीप भाई पोखरिया जहां उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के निवासी है।वही उन्हें विहिप में नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश भर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही है।रंदीप भाई पोखरिया को बधाई देने वालो में मोहनी पोखरिया,खूब सिंह विकल,कैलाश थपलियाल,किशन बिष्ट,सुरेश कुशवाहा,कृष्णा कन्याल,हिमांशु बिष्ट,भुवन जोशी,शेरी सिंगर,हिमांशु कन्याल,प्रमोद गडकोटी आदि रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *