उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेशअध्यक्ष ज्योति रौतेला पहुंची लोहाघाट दौरे पर,महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरी ज्योति ने नई जान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रांतीय अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा आज अपने सर पर कफन बांध कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय रही महिलाएं अपने ही राज्य में सुरक्षित नहीं है। रौतेला अपने लोहाघाट भ्रमण के दौरान महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी।उन्होंने कार्यकर्ताओं मैं नई जान फूंकते हुए कहा इस सरकार में सबसे अधिक पीड़ित एवं उत्पीड़ित महिलाएं ही होती जा रही हैं। महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता से लोग तंग आ चुके हैं।उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा आगामी निकाय एवं संसदीय चुनाव में भाजपा को चारों खाने चित करने के लिए लोग अंदरूनी तौर पर लामबंद होते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी मंत्रियों का आम जनता से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने हर स्तर पर महिलाओं को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विमला मेहरा की अध्यक्षता एवं डॉ महेश ढेक के संचालन में हुई बैठक में पार्टी के पूर्व प्रांतीय मंत्री भगीरथ भट्ट ने स्थानीय जिला अस्पताल का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां डॉक्टरों के अभाव के कारण यह अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गया है पहले पीपीपी मोड में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिला करती थी उन्होंने पुनः अस्पताल को पीपीपी मोड में संचालित करने की जरूरत बताई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पूरन कठायत ने कहा भाजपा की रीति नीति से खफा लोग आगामी चुनाव में इस दल को कर्नाटक की तरह जोर का झटका देने का मन बना चुके हैं। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विमला मेहरा ने ज्योति रौतेला का स्वागत करते हुए संगठन की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन शुमन मेहरा,सरोज बिष्ट, देवकी फर्त्याल, कमल कालाकोटी, सरिता अधिकारी, कविराज मोनी आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles