उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेशअध्यक्ष ज्योति रौतेला पहुंची लोहाघाट दौरे पर,महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरी ज्योति ने नई जान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रांतीय अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा आज अपने सर पर कफन बांध कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय रही महिलाएं अपने ही राज्य में सुरक्षित नहीं है। रौतेला अपने लोहाघाट भ्रमण के दौरान महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी।उन्होंने कार्यकर्ताओं मैं नई जान फूंकते हुए कहा इस सरकार में सबसे अधिक पीड़ित एवं उत्पीड़ित महिलाएं ही होती जा रही हैं। महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता से लोग तंग आ चुके हैं।उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा आगामी निकाय एवं संसदीय चुनाव में भाजपा को चारों खाने चित करने के लिए लोग अंदरूनी तौर पर लामबंद होते जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी मंत्रियों का आम जनता से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने हर स्तर पर महिलाओं को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विमला मेहरा की अध्यक्षता एवं डॉ महेश ढेक के संचालन में हुई बैठक में पार्टी के पूर्व प्रांतीय मंत्री भगीरथ भट्ट ने स्थानीय जिला अस्पताल का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां डॉक्टरों के अभाव के कारण यह अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गया है पहले पीपीपी मोड में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिला करती थी उन्होंने पुनः अस्पताल को पीपीपी मोड में संचालित करने की जरूरत बताई।

जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पूरन कठायत ने कहा भाजपा की रीति नीति से खफा लोग आगामी चुनाव में इस दल को कर्नाटक की तरह जोर का झटका देने का मन बना चुके हैं। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विमला मेहरा ने ज्योति रौतेला का स्वागत करते हुए संगठन की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन शुमन मेहरा,सरोज बिष्ट, देवकी फर्त्याल, कमल कालाकोटी, सरिता अधिकारी, कविराज मोनी आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page