उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी दिल्ली से होली पर्व को लेकर पहुंचे गृह क्षेत्र खटीमा,अपनी विधानसभा खटीमा की जनता के फैसले को सिर माथे रख बताया शिरोधार्य

खटीमा(उत्तराखंड) – प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे के बाद बुधवार को होली पर्व को लेकर अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे। खटीमा के सर्राफ पब्लिक स्कूल हेलीपैड में उतरने के बाद सीएम जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिले वहीं उसके बाद सीधे अपने नगरा तराई स्थित आवास को रवाना हो गए।
इस इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रचंड बहुमत का जो बीजेपी को आशीर्वाद दिया है उसके लिए भी बीजेपी प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करती है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से बीजेपी ने प्रदेश की सत्ता में पहली बार पुन वापसी कर प्रदेश में सरकार बदलने के मिथक को तोड़ा है।
वही सीएम धामी ने अपनी हार पर बोलते हुए कहा की खटीमा की जनता का फैसला उनके सर आखों पर है।वह जनता के फैसले का सम्मान करते है।लेकिन वह यह भी बताना चाहते है की उनकी हार से खटीमा को किसी भी तरह का कोई नुकसान नही होने दिया जाएगा।प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है जनता के कार्यों समस्याओ का निवारण पहले की तरह किया जाता रहेगा।साथ ही प्रदेश के जनता के सपनो के अनुरूप प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का बीजेपी सरकार काम करेंगी।
