उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सहयोग से आरजे स्पोर्ट्स एकेडमी खटीमा के द्वारा पुरुष व महिला वर्ग की दौड़ का किया आयोजन,युवाओ को नशे से दूर रहने का दिया संदेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमान्त खटीमा में आने वाले स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आरजे स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सहयोग से 5 किलोमीटर दौड़ पुरुष वर्ग में एवं 3 किलोमीटर दौड़ महिला बालिका वर्ग में आयोजित की गई।दौड़ का आयोजन खटीमा मेलाघाट रोड में पकड़िया चौराहे से शुरू होकर झरिया पुल तक 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग दोनों वर्गों में 400 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 20 प्रतिभागियों को एवं जूनियर एवं बालिका वर्ग में प्रथम 20 स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं आरजे स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। दौड़ का शुभारम्भ उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा संरक्षक बाबूराम अरोरा एथलेटिक रमेश चौहान भाजपा नेता नीरज रस्तोगी एवं शशांक वर्मा ने तिरंगा झंडा दिखाकर संयुक्त रूप से किया।दौड़ में काशीपुर रुद्रपुर पूरनपुर सितारगंज खटीमा एवं आसपास के युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग अंडर सिस्टिन में प्रथम स्थान अर्पिता ने दूसरा स्थान इशिका राणा तीसरा स्थान सिमरन धामी चौथा स्थान भावना ने प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में प्रथम 20 प्रतिभागी गौरव नाथ, हेमंत कुमार सुखबीर,मोहम्मद वसीम, करण सिंह, पंकज सिंह, शुभम बिष्ट, अंशु कुलवंत, नितेश, सूरज सिंह राहुल थापा, सतीश, रविंद्र, रोशन विशाल, रोहित ,सुधाकर राहुल पासवान आदि सफल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने ब्लॉक परिसर में खटीमा के सबसे उंचे तिरंगा स्तंभ की स्थापना सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महान विभूतियों की मूर्तियों का किया अनावरण,जनप्रतिनिधि, ब्लॉक कार्मिक,महिला समूह सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

आयोजन समिति सदस्य जीतू विश्वकर्मा ने बताया कि आरजे स्पोर्ट्स अकैडमी समय-समय पर मैराथन दौड़ एवं छोटी दूरी की दोनों का आयोजन करती रहती है आयोजन समिति का मकसद युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर करके खेलों के प्रति उनकी रुचि बनाना है ताकि युवा स्वस्थ रहें और इस प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आने वाले समय में प्रदेश व देश का प्रतिनिधित्व करें।साथ ही अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन करें। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के रेसलर ओने खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा कुमाऊनी कलाकार नवीन कापड़ी राजेंद्र शर्मा विवेक गुप्ता रामू विश्वकर्मा अरमान बत्रा, हरीश बत्रा ठाकुर जितेंद्र सिंह, अनमोल, वर्मा हितेश जोशी भाजपा नेता गंभीर सिंह धामी विनोद जोशी, आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 43वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) उत्तराखण्ड दिवस समारोह में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी किया अवलोकन

पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सहयोग से सीमान्त क्षेत्र में होता रहेगा। उनकी संस्था का प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के युवा खेलों में खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन करें और प्रदेश का मान सम्मान इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: राजकीय पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसरडॉ रवि सनवाल को मिला वर्ष 2024 का टीचर आंफ द ईयर अवार्ड।शोध, खेल एवं सामाजिक गतिविधियों में सहयोग करते आ रहे हैं डॉ सनवाल

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page