खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के छात्र वैष्णव कोहली ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में प्राप्त किया रजत व कांस्य पदक,वैष्णव ने देहरादून में 22वीं राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर -12 ग्रुप पिस्टल राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में पाई उपलब्धि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा कक्षा 7 के छात्र वैष्णव कोहली ने 13 अगस्त को 22वीं राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर -12 ग्रुप पिस्टल राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता देहरादून में प्रतिभाग किया,जिसमें छात्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ग्रुप पिस्टल में रजत पदक व राइफल में कांस्य पदक प्राप्त किया।

छात्र वैष्णव की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यालय व क्षेत्र के लिए यह गर्व का पल है।
अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति एक चित भाव से समर्पित होना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि यदि आप हार मान लेते हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको जीता नहीं सकती ,इसलिए कहा गया है ,” मन के हारे हार है मन के जीते जीत”।
उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ निरंतर खेल के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित करने में सफल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने जितेंद्र आत्महत्या मामले में जताया दुःखपरिजनों से फोन पर वार्ता कर प्रकट की शोक संवेदनाएं,कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई का दिलाया भरोसा

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, हरीश भट्ट, दिगंबर भट्ट, भरत बिष्ट, विजय रावत, गोविंद खाती, बालकृष्ण थापा, मनीष ठाकुर, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत, रमेश जोशी, ललित कापड़ी, पूरन चंद्र पांडेय, केशव जोशी, अशोक जोशी,श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती हेमलता बोरा,श्रीमती कल्पना चंद, श्रीमती हेमा भट्ट के साथ-साथ समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: एस.एस.बी. द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 02 सप्ताह अवधि का सिलाई प्रशिक्षण एवं पशु चिकित्सा शिविर का ग्राम पंचायत नायकगोठ टनकपुर में किया गया आयोजन,महिला सशक्तिकरण आत्मनिर्भर स्वरोजगार के क्षेत्र में एसएसबी की एक बार फिर सराहनीय पहल,
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles