खटीमा: अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित श्लोक प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की छात्रा वैष्णवी ने प्रथम व उज्जवल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा ने अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर चकरपुर में रविवार को आयोजित श्रीमद्भगवत गीता श्लोक गायन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए विद्यालय की छात्रा वैष्णवी उपाध्याय ने प्रथम स्थान व छात्र उज्जवल पांडे ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
संस्था द्वारा दोनों विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी मनीष कुमार देर रात टनकपुर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,डीएम ने टनकपुर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जाना हाल,मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ के दिए निर्देश

विद्यार्थियों की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि गीता मनुष्य के जीवन का सार है। फल की इच्छा छोड़कर कर्म पर ध्यान देने की शिक्षा गीता जैसे ग्रंथ से ही प्राप्त होती है। मनुष्य जैसा कर्म करता है, उसे फल भी उसी के अनुरूप मिलता है। इसलिए व्यक्ति को अच्छे कर्म करते रहना चाहिए। श्रीकृष्ण के अनुसार व्यक्ति को खुद से बेहतर कोई नहीं जान सकता, इसलिए स्वयं का आकलन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे शिक्षक श्रीमती कविता सामंत व पूरन चंद्र पांडेय को भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, अशोक जोशी, मनीष ठाकुर, ललित कापड़ी, ऊषा भट्ट, ऊषा चौसाली, शिल्पा सक्सेना, लिंसी त्यागी, हेमलता बोरा, कल्पना चंद, माया जोशी, मंजू चंद व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश,प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की करी कामना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles