चंपावत: राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन, महाविद्यालय परिसर में फलदार व औषधि गुणों से युक्त पौधो किया गया रोपण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमोड़ी(चंपावत)-
राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में प्राचार्य प्रो. अजिता दीक्षित की अध्यक्षता में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें कुलाधिपति / राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री माननीय धन सिंह रावत एवं कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के द्वारा प्राप्त संदेश को विद्यार्थियों प्राध्यापक गण एवं कर्मचारियों के समक्ष प्रसारित किया गया, तथा प्राचार्य के द्वारा सभी को शुभकामना प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के0आई0टी0एम0 डिग्री कालेज खटीमा से डॉ0 विवेक सक्सेना, डॉ0 इन्दरनाथ गोस्वामी की उपस्थिति में स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में अमरूद, नीबू, आवंला आदि के पेड़ों का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर डॉ0 विवेक सक्सेना व डॉ0 इन्दरनाथ गोस्वामी के द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकों व छात्र/छात्राओं को ओपन सोर्स आफ कन्टेन्ट क्रियेसन, ए0आई0, पी0पी0टी0, प्लेगरिजम, रिसर्च गेट, गूगल स्कालर, साइटेशन, इन्डेक्सिंग, एस0ई0ओ0 कीवर्ड, आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन

कार्यक्रम का संचालन आई0क्यू0ए0सी0 की ओर प्रभारी डॉ0 डी0के0गुप्ता द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रो. अजिता दीक्षित ने डॉ. विवेक सक्सैना को वा आईयूएसी प्रभारी ने डॉ. इंदरनाथ गोस्वामी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया ।
प्राचार्य डॉ अजिता दीक्षित ने KITM के निदेशक कमल बिष्ट जी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 अर्चना वर्मा, डॉ0 संजय कुमार, डॉ0 रंजना सिंह, श्रीमती पुष्पा, अतुल कुमार मिश्र, संजय गंगवार ने प्रतिभाग किया। छात्र/छात्राओं में हंसा भट्ट, विमला, तुलसी, देवेन्द्र सिंह नेगी, ओम प्रकाश, दीक्षा, यमुना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरीश जोशी, दशरथ बोहरा, महेश लाल, श्री दिनेश रावत ने सहयोग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles